![Dr. Raju Mehra Jataai became the National Secretary General of International Human Rights Council Bhiwani News : डॉ. राजू मेहरा जताई बने अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय महासचिव](https://www.aajsamaaj.com/wp-content/uploads/2025/01/Dr.-Raju-Mehra-Jataai-became-the-National-Secretary-General-of-International-Human-Rights-Council.webp)
(Bhiwani News) भिवानी। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण परिषद ने डॉ. राजू मेहरा जताई को परिषद का राष्ट्रीय महासचिव और सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया है। इस नई जिम्मेदारी के लिए डॉ. जताई ने परिषद के चीफ कमिश्नर डॉ. वी.पी. सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता आर.वी. मेहता, केतन मोदी और समस्त राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया।
युवाओं ने डॉ. राजू मेहरा जताई का भव्य अभिनंदन किया
उन्होंने आश्वासन दिया कि वे पूरी निष्ठा और मेहनत से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे और परिषद के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। नियुक्ति के उपरांत नई अनाज मंडी स्थित परिषद कार्यालय में युवाओं ने डॉ. राजू मेहरा जताई का भव्य अभिनंदन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य मानवाधिकारों के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना है, ताकि किसी भी व्यक्ति के अधिकारों का हनन न हो।
युवाओं को मानवाधिकारों के प्रति जागरूक बनने और उनका सही उपयोग करने की प्रेरणा दी
डॉ. राजू मेहरा जताई ने कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को मानवाधिकारों के प्रति जागरूक बनने और उनका सही उपयोग करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों के प्रति भी सतर्क रहना चाहिए।
इस अवसर पर उपस्थित युवाओं और कार्यकर्ताओं ने डॉ. जताई को उनके प्रयासों और नेतृत्व के लिए शुभकामनाएं दीं। यह नियुक्ति मानवाधिकारों की रक्षा और जागरूकता के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों की ओर संकेत करती है।
यह भी पढ़ें : Jind News : जुलाना के वार्ड पांच में पहुंची विधायक विनेश फोगाट