Bhiwani News : डॉ . राजेश शर्मा बने नेशनल इंटीग्रेटेड मैडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष

0
6
Dr. Rajesh Sharma became the District President of National Integrated Medical Association
नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपते चुनाव अधिकारी डा. आरबी गोयल।
  • चुनाव अधिकारी डा. आरबी गोयल ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्त पत्र सौंपकर दी बधाई

(Bhiwani News) भिवानी। यहां एक नीजि रेस्तरां में नेशनल इंटीग्रेटेड मैडिकल एसोसिएशन (नीमा) भिवानी की जिला शाखा की आम सभा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में वर्ष 2024-26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में करीबन 60 चिकित्सको ने भाग लिया।

जिसमें चुनाव अधिकारी की भूमिका डा. आरबी गोयल ने निभाई। नीमा राज्य शाखा की ओर से डा. दिनेश मनचंदा रोहतक व डा. दिनेश वर्मा रेवाड़ी पर्यवेक्षक, प्रदेश नीमा के कानूनी सलाहकार समिति के चेयरमैन डा. विनोद अंचल व नीमा महिला विंग की सदस्या भी मौजूद रहे। इस दौरान डा. राजेश शर्मा को अध्यक्ष, डॉ . नवीन अंचल को उपाध्यक्ष, डॉ . एपी मेहता को सचिव एवं डा. सुरेंद्र भारद्वाज को सहसचिव चुना गया।

नवनियुक्त पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी डॉ . आरबी गोयल ने नियुक्त पत्र देकर सम्मानित किया तथा कहा कि उन्हे पूरा विश्वास है कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी एवं पद की गरिमा एवं कर्तव्य को समझते हुए अपनी जिम्मेवारी को बाखूबी निभाएंगे तथा चिकित्सकों के हितों व अधिकारों की आवाज को बुलंद करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। चुनाव अधिकारी डॉ . आरबी गोयल ने बताया कि कार्यकारणी का गठन बड़े सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ . राजेश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने सभी साथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हे जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, उसक निर्वहन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। साथ ही सभी वरिष्ठ साथियों का मार्गदर्शन एवं सभी सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर निवृत्तिमान अध्यक्ष डॉ . संदीप टांक व सचिव डॉ.अश्विनी बजाज ने बैठक में उपस्थित सभी चिकित्सकों का सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

 

 

ये भी पढ़ें : Bhiwani News : स्ट्रांग रूम में अनाधिकृत लोगों का प्रवेश रहेगा वर्जित : उपायुक्त