(Bhiwani News) भिवानी। भाजपा सरकार द्वारा व्यापारी वर्ग की मांगों को पूरा ना करके व्यापारी भाइयों के साथ कूठाराघात किया है। यह बात ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त कांग्रेस पार्टी के रेवाड़ी एवं महेंद्रगढ़ कॉर्डिनेटर, हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव एवं चैम्बर ऑफ कॉमर्स के भिवानी प्रधान डॉ.पवन बुवानीवाला ने व्यापारी वर्ग कि समस्याओं को जानने के लिए डॉ.पवन बुवानीवाला द्वारा बिचला बाजार स्थित चौधरियों की धर्मशाला भिवानी में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने भिवानी जिले के व्यापारियों की काफी वर्षो पुरानी भिवानी से लोहारू रेलवे लाइन के निर्माण की मांग को आज तक पूरा नहीं किया जिससे व्यापारी वर्ग में काफी रोष हैं।उन्होंने कहा कि भिवानी से लोहारू रेलवे लाइन का निर्माण ना होने से व्यापारियों को राजस्थान,महाराष्ट्र व अन्य प्रदेशों में जाने के लिए आर्थिक व मानसिक परेशानियो का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने व्यापारियों पर नोटबंदी और जी.एस.टी.की ऐसी मार मारी कि आज तक नहीं उभर पाए। इस सरकार ने व्यापारी वर्ग से लगातार टैक्स की लूट की है। पूरे देश से मिली जी.एस.टी. का 7 प्रतिशत हिस्सा अकेला हरियाणा केंद्र सरकार को देता है।
व्यापारी वर्ग से हजारों करोड़ का टैक्स ऐंठने के बावजूद भाजपा द्वारा उन्हें कोई नीतिगत राहत देना तो दूर जरूरत पडऩे पर सुरक्षा तक मुहैया नहीं करवाई जाती। व्यापारियों को अपनी जान बचाने के लिए बदमाशों को फिरौती देनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने कानून व्यवस्था का दिवाला पीटकर व्यापारियों को बदमाशों का चारा बनाकर रख दिया है। व्यापारी वर्ग आज खौफ के साए में जी रहा है और उसे हर रोज फिरौती व जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
डॉ.पवन बुवानीवाला ने कहा कि अब भाजपा सरकार आगामी विधानसभा में अपनी हार को देखते हुए नित नई घोषणाएं कर रही हैं जो कि अब पूरी नहीं हो सकती।उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को भ्रमित करके और लोकलुभावन वादे करके किसी भी तरह तीसरी बार फिर सत्ता हासिल करने के लिए लालायित है। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव एवं चैम्बर ऑफ कॉमर्स के भिवानी प्रधान डॉ.पवन बुवानीवाला, आशीष बंसल, रवि भग्ग्नका,पवन मिंडुका, कैलाश गुप्ता, रमेश रहेजा, सुनील पुजारी सहित अनेकों व्यापारी सहित काफी संख्या में व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहें।