- क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने दी बधाई
(Bhiwani News) लोहारू। उपमंडल के गांव गोठड़ा ने डॉ. जसबीर वर्मा ने जनरल सर्जरी में पीजी कर गांव के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है। डॉ. जसबीर वर्मा को क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
उल्लेखनीय है कि डॉ. जसवीर वर्मा ने एमबीबीएस की डिग्री महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा से उत्तीर्ण की। उसके पश्चात इन्होंने सर्जन बनने के लिए नारायण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल जयपुर में स्नातकोत्तर डिग्री में दाखिला लिया और उन्होंने जनरल सर्जरी में पीजी कर माता- पिता और गांव का नाम रोशन किया है।
डिग्री हासिल करने के दौरान अनेकों लोगों की जान बचाई
डॉ. जसवीर ने मैट्रिक की परीक्षा टैगोर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सूरजगढ़ से पास की और 12वीं की परीक्षा ठाकुर भार्गव दास वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हिसार से उत्तीर्ण की। इसके पश्चात इनका दाखिला पीएमटी में महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा हिसार में हो गया। कोरोना काल के दौरान डॉक्टर जसवीर ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में अपनी डिग्री हासिल करने के दौरान अनेकों लोगों की जान बचाई।
डॉ. जसवीर के पिता विजय सिंह प्राथमिक अध्यापक के पद पर कार्य करते हैं। और इनकी माता जी कमला देवी गृहिणी हैं। इनके बड़े भाई हरेंद्र वर्मा भी चिकित्सक हैं। बड़े भाई मनोज वर्मा बॉलीवुड मुंबई में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। बधाई देने वालों में बधाई देने वालों में विजय सिंह गोठड़ा, श्याम सुंदर सांगवान, मदन लाल श्योराण, कंवर भान दहिया, कविंद्र वर्मा, रामफल डूडी, सरपंच सरजीत बलौदा, सरपंच बलवंत गोठड़ा, रजनीश सांगवान आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : Jind News : श्रद्धालुओं ने की मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा की पूजा