• कर्मचारी संगठनों के प्रति बोर्ड प्रशासन के मनमाने रवैये के खिलाफ जताया रोष

(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संगठन-1016 और तृतीय श्रेणी कर्मचारी महासंघ-1580 ने बोर्ड परिसर में द्वार सभा का आयोजन किया, जिसमें बोर्ड प्रशासन के खिलाफ गहरा असंतोष व्यक्त किया गया। सभा का मंच संचालन महासचिव सोमबीर पुनिया ने किया, जबकि अध्यक्षता सत्यवीर स्वामी और जितेंद्र सिंह दलाल ने संयुक्त रूप से की।

नेताओं ने मंच से आरोप लगाया कि बोर्ड प्रशासन संवैधानिक दिशा-निर्देशों की अवहेलना करते हुए अपनी मनमानी कर रहा है और विभिन्न फर्मों का भुगतान गड़बड़ तरीके से किया जा रहा है। यदि कोई कर्मचारी नियमों का पालन कराने की बात करता है तो उसे उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है, और विरोधियों को दबाने के लिए चार्जशीट तक की जा रही है। सभा में इस बात को लेकर भी रोष प्रकट किया गया कि आचार संहिता के बावजूद बोर्ड प्रशासन कर्मचारियों और अधिकारियों का स्थानांतरण कर रहा है। साथ ही, आठ महीने से सचिव पद की रिक्तता के कारण उप निदेशक (ऑडिट) और मुख्य लेखा अधिकारी द्वारा कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है, जो बेहद निंदनीय है।

मंच से चेतावनी दी गई कि यदि बोर्ड प्रशासन अपनी नीतियों में सुधार नहीं करता, तो चुनाव के बाद सभी संदिग्ध कार्यों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की जाएगी। इस सभा में वरिष्ठ उपप्रधान देवेंद्र श्योराण, प्रैस सचिव जोगेंद्र, सह सचिव मुकेश नागपाल सहित बोर्ड के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें : Bhiwani News : दस वर्षों में भाजपा ने भिवानी को विकास की दिशा में ले जाने के बजाय पिछड़ेपन की ओर धकेला : कामरेड ओमप्रकाश