(Bhiwani News ) लोहारू। एचसीएमएस एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेशभर के स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक लगातार दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे जिस कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रही। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सकों की हड़ताल के चलते एनएचएम के चिकित्सकों की ड्यूटी ओपीडी व आपात सेवाओं के लिए लगाई गई थी परंतु शुक्रवार से एनएचएम कर्मियों ने भी हड़ताल का ऐलान कर दिया जिस कारण नगर के उप नागरिक अस्पताल में ओपीडी व आपात सेवाएं पूरी तरह से बाधित रही। हड़ताल की सूचना के चलते मरीजों ने भी निजी अस्पतालों का रुख किया तथा सरकारी अस्पताल में न के बराबर
मरीज पहुंचे जिस कारण अस्पताल में सन्नाटा पसरा रहा। चिकित्सकों की हड़ताल के चलते ओपीड़ी पूरी तरह से प्रभावित रही वहीं आपात स्थिति में घायल व चोटिल मरीजों को नर्सिंग स्टाफ द्वारा प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया। हड़ताल के चलते चिकित्सक न होने पर उप नागरिक अस्पताल में सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम नहीं हो पाया तथा उसे भिवानी जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वीरवार सांय भी एक महिला की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। उसे भी भिवानी रेफर किया गया था। ध्यान रहे कि नगर के उप नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन 350 से 400 के करीब ओपीडी होती है परंतु हड़ताल के कारण केवल नाममात्र के मरीज ही अस्पताल पहुंचे तथा वे बिना उपचार के ही घर लौट गए। ऐसे में मरीजों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्भवती महिलाओं को भी जांच के लिए अस्पताल पहुंचने पर निराशा हाथ लगी। इसी प्रकार बहल, ढिग़ावा, नकीपुर, सोहासड़ा व ओबरा पीएचसी पर भी ओपीडी सेवाएं प्रभावित रही तथा मरीजों को उपचार के लिए निजी अस्पतालों की शरण लेनी पड़ी। आमजन का कहना है कि सरकार चिकित्सकों की उचित मांगों को तुरंत पूरा करें ताकि उन्हें अस्पतालों में उपचार के लिए परेशानी न हो।
महानिदेशक के आदेशों की उड़ी धज्जियां, ड्यूटी से नदारद रहे एचकेआरएनएल कर्मी
प्रदेश में चिकित्सकों की हड़ताल के दौरान महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा द्वारा 24 जुलाई को जारी किए गए पत्र में सभी पैरामेडिकल, क्लेरिकल, एचकेआरएनएल सहित सभी स्टाफ के अवकाश आगामी आदेशों तक रद्द करते हुए ड्यूटी पर उपस्थित रहने बारे आदेश जारी किए गए थे परंतु उप नागरिक अस्पताल लोहारू में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की हड़ताल को देखते हुए एचकेआरएनएल के तहत अनुबंध आधार पर लगे कर्मचारियों की भी पौ बारह रही। एचकेआरएनएल कर्मी भी मौके का फायदा उठाते हुए ड्यूटी से नदारद रहे तथा अनेक कर्मचारी सुबह उपस्थिति दर्ज करने के बाद ही वापस घरों को लौट गए। ऐसे में जहां महानिदेशक के आदेशों की धज्जियां उड़ी वहीं उप नागरिक अस्पताल में सन्नाटा पसरा रहा। यहां तक कि आपात कालीन विभाग में भी एचकेआरएनएल स्टाफ गायब रहा। लोगों ने बताया कि अस्पताल में केवल चिकित्सकों की हड़ताल थी परंतु एचकेआरएनएल स्टाफ भी ड्यूटी से गायब रहा, इसके लिए विभागीय अधिकारियों को उनकी बायोमैट्रिक उपस्थिति की जांच कर उन पर कड़ा संज्ञान लेना चाहिए। ध्यान रहे कि इससे पहले भी अनेक बार एचकेआरएनएल कर्मियों के ड्यूटी से नदारद रहने के मामले प्रकाश में आ चुके है। एचकेआरएनएल कर्मियों पर संस्था के विभिन्न विभागों में साफ सफाई व्यवस्था सहित छोटे मोटे ऑफिस कार्य व अन्य व्यवस्थाएं कायम करने का दायित्व है। परंतु एचकेआरएनएल कर्मी नदारद रहने से अन्य स्टाफ को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: Jind News : अवैध कालोनियों पर चला पीला पंजा
यह भी पढ़ें: Jind News : एंबुलेंस ने मारी टक्कर, कावडिय़ा घायल
यह भी पढ़ें: Jind News : जाट धर्मशाला में हुई हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक