(Bhiwani News) भिवानी। देशभर में आईएमए के बैनर तले चिकित्सकों ने रोष मार्च निकालकर चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने और सेंट्रल कानून बनाए जाने की मांग की। कोलकाता की घटना को लेकर देशभर के चिकित्सकों में रोष है। मांगों को लेकर आईएमए ने भिवानी में कैंडल मार्च निकाला तथा चिकित्सकों को सुरक्षा मुहैया करवाए जाने, अस्पतालों को सेफ जोन घोषित किए जाने और कोलकाता मामले के आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। भिवानी में भी आईएमए के आह्वान पर चिकित्सकों ने रोष मार्च निकाला।
चिकित्सक डा. करण पुनिया व अन्य चिकित्सकों का कहना था कि दिल्ली के निर्भया कांड की तरह ये भी बड़ा मामला है, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। चिकित्सकों ने अस्पतालों को सेफ जोन घोषित किए जाने ,सेंट्रल कानून बनाए जाने,ऐसे मामलों का निपटान फास्ट ट्रैक कोर्ट में किए जाने और कोलकाता मामले के दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की।