(Bhiwani News ) लोहारू। एचसीएमएस के आह्वान पर वीरवार को नगर के उप नागरिक अस्पताल के चिकित्सक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे तथा इस दौरान लोहारू, सोहासडा, बहल, नकीपुर व ढिग़ावा के स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात चिकित्सकों ने हड़ताल को पूर्ण रूप से अपना समर्थन देते हुए ओपीडी व आपात सेवाओं से दूरी बनाई। हालांकि चिकित्सकों की हड़ताल के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा ओपीडी व आपात सेवाओं के सुचारू रूप से संचालन के लिए एनएचएम के तहत कार्यरत चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई थी जिस कारण ओपीड़ी व आपात सेवाएं सुचारू रूप से जारी रही। लोहारू में डा. जोगेंद्र सैनी ने ओपीडी में मरीजों की जांच की वहीं महिला चिकित्सक के तौर पर डा. सुदेश एएमओ ने ओपीडी का संचालन किया। वहीं दूसरी ओर हड़ताल की पूर्व सूचना के चलते काफी कम संख्या में मरीज ओपीडी में पहुंचे। वीरवार को लोहारू के उप नागरिक अस्पताल में करीब 61 की ओपीडी हुई।

मांगों को लेकर सुबह 9 से 11 बजे तक दो घंटे तक सांकेतिक हड़ताल रखी

वहीं दूसरी और नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के आह्वान पर नर्सिंग अधिकारियों ने भी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सुबह 9 से 11 बजे तक दो घंटे तक सांकेतिक हड़ताल रखी तथा इस दौरान स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रही। लोहारू उप नागरिक अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग अमले ने पूर्ण रूप से हड़ताल को समर्थन दिया तथा दो घंटे तक अस्पताल परिसर में धरना देकर अपना रोष प्रकट किया। धरने पर बैठे नर्सिंग अधिकारियों ने कहा कि सरकार उनकी मांगों की निरंतर अनदेखी कर रही है तथा उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। उनकी मांग है कि उन्हें केंद्र के समान नर्सिंग अलाउंस 7200 रुपये, केंद्र के समान नर्सिंग ऑफिसर को ग्रुप सी से ग्रुप बी में शामिल करने तथा विभाग में डिप्टी डायरेक्टर व असिस्टेंट डायरेक्टर नर्सिंग के पद को भरा जाए। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा उनकी मांगों को गंभीरता से न लेने पर विरोध स्वरूप दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल रखी गई है तथा अब भी सरकार ने उनकी मांगें पूरी नहीं की तो 28 जुलाई को करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा जिसमें प्रदेश भर का नर्सिंग अमला शामिल होगा। इसके बाद पूर्ण हड़ताल का भी निर्णय राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिया जाएगा। इस मौके पर वंदना, प्रीति, सुमन, नीलम, शीला, मनीष शर्मा, नरेश, सुखबीर, राकेश सहित सभी नर्सिंग अधिकारी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : एचसीएमएसए की हडताल का नही दिखा व्यापक असर

यह भी पढ़ें: Jind News : समाधान शिविर में आई 6258 शिकायतों में से 4873 का हुआ समाधान

 यह भी पढ़ें: Jind News : दनौदा स्थित ऐतिहासिक चबूतरे पर खाप पंचायतों का महासम्मेलन 28 को