- नशे के खिलाफ हम सभी को मिलकर लड़ाई लड़नी है : घनश्याम सर्राफ
- सांसद धर्मबीर सिंह, विधायक घनश्याम सर्राफ, डीसी महावीर कौशिक, पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल, डीएसपी
(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि ड्रग्स फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन को महज एक साइकिल यात्रा ना समझें। इस यात्रा का बहुत बड़ा उद्देश्य है और यह उद्देश्य सार्थक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए युवाओं के साथ-साथ हर नागरिक को जागरूक करना होगा।
सांसद धर्मबीर सिंह रविवार को राधा स्वामी सत्संग भवन दिनोद आश्रम से ड्रग्स फ्री हरियाणा साइकिल यात्रा को दादरी के लिए रवाना करने से पहले अपना संदेश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि एक वह समय था जब पंजाब प्रदेश देश का सबसे विकसित प्रदेश था, लेकिन कुछ बाहरी ताकतों ने हमारे देश को पीछे धकेलने के लिए युवाओं को नशे की लत में लगाया, परिणाम स्वरूप आज पंजाब प्रदेश ड्रग्स से जूझ रहा है।
हजारों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा
हजारों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि यही ड्रग्स का नशा धीरे-धीरे हमारे हरियाणा प्रदेश में भी आ रहा है, जो बहुत बड़ी चिंता का विषय है। हमें इस नशे को यहीं पर रोकना होगा। विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए गए इस अभियान में हम सबको साथ देना है और हरियाणा को नशा मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि नशा युवाओं का भविष्य बर्बाद करता है। युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए हमें यह लड़ाई मिलकर लड़नी होगी।
इस दौरान डीसी महावीर कौशिक ने कहा कि इस साइकिल यात्रा के दौरान जिले से हजारों युवाओं ने शामिल होकर अपना समर्थन दिया है और नशे से दूर रहने का संकल्प लिया है। युवाओं को एक संदेश इस यात्रा के माध्यम से दिया गया है कि वे किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे।
पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने कहा कि युवा अपने भविष्य पर ध्यान दें। नशे की लत से अपना जीवन बर्बाद ना करें। पढ़ाई के साथ-साथ कोई ना कोई खेल अवश्य अपनाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा भी ड्रग्स या अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सख्ती बढ़ाने के साथ-साथ अनेक प्रकार की जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है।
शरीर को खराब करने वाले सप्लीमेंट का प्रयोग बिल्कुल ना करें
युवाओं को अपना संदेश देते हुए अर्जुन अवॉर्डी ओलंपिक एवं यात्रा के लिए पुलिस विभाग से नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी डीएसपी जय भगवान ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे कड़ी मेहनत करें। नियमित रूप से व्यायाम और कसरत करें, लेकिन शरीर को खराब करने वाले सप्लीमेंट का प्रयोग बिल्कुल ना करें। उन्होंने कहा कि किसी न किसी खेल को अपना शौक बनाएं खेलों में आज उज्जवल भविष्य हैं। जिला खेल अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने भी युवाओं को अपना संदेश दिया और खेलों और पढ़ाई के प्रति जुनून पैदा करने की अपील की।
साइकिल यात्रा राधा स्वामी सत्संग भवन से चलकर रोहतक गेट, महम गेट, हांसी गेट, घंटाघर चौक, वैश्य कॉलेज, तोशाम बाईपास होते हुए देवसर, लोहानी और जुई होते हुए दादरी के लिए निकली। शहर में वैश्य कॉलेज के अलावा देवसर मोड़, लोहानी और जुई में साइकिल यात्रा में शामिल पुलिस के जवानों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया और उनका हौसला बढ़ाया। हजारों की संख्या में युवाओं और गणमान्य नागरिकों ने ड्रग्स के खिलाफ चलाए गए इस अभियान में अपना समर्थन दिया।
यह भी पढ़ें : Business Idea : शून्य निवेश के साथ शुरू करे ये व्यापार कमाए ,50,000 रुपये की मासिक आय