Bhiwani News : दिवाली का त्यौहार नजदीक, बाजार से रौनक गायब

0
94
Diwali festival is near, the market is devoid of its charm
ग्राहकों की बाट जोहते दुकानदार।

(Bhiwani News) भिवानी। दिवाली का त्यौहार बेशक नज़दीक आ गया लेकिन त्योहार जैसी रौनक इन दोनों दिखाई नहीं दे रही है। व्यापारी इस त्यौहार के आने से काफ़ी खुश होते है लेकिन इस बार खुश नहीं दिख रहे है। उन्होंने समान तो अपने प्रतिष्ठान में भर लिए, लेकिन ग्राहक नहीं आ रहे है, जिसकी वजह से दुकानदार काफ़ी परेशान है।

ग्राहकों की कमी के चलते बाज़ार सुने, दुकानदारों में मायूसी

दिवाली का त्यौहार बिलकुल नजदीक आ गया है। त्यौहार के दिन सभी अपने घरों में ना केवल सफाई रखते है बल्कि लोग खरीदारी भी खूब करते है। लेकिन इन दोनों दुकानों में काम पहले के मुक़ाबले काफ़ी कम है उसका मुख्य कारण महंगाई है। भिवानी के दुकानदारों श्रीराम, राजेश गुप्ता व सुमित का कहना है कि महंगाई की मार की वजह से लोग दुकानों पर नहीं आ रहे है।

पहले लोग काफी आते थे खूब खरीदारी भी करते थे लेकिन इन दिनों बाजार में इतनी भीड़ नहीं है। पहले के मुकाबले 60 प्रतिशत लोग ही आते है जिसकी वजह से उतनी खरीदारी नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : श्री विष्णु भगवान मंदिर में 2 नवंबर को बनेगा अन्नकूट का प्रसाद