![Divyang children of Aastha Special School won medals in shot put and discus throw in the 10th Asia Pacific Deaf Games Bhiwani News : आस्था स्पेशल स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने 10वें एशिया पेसिफिक बधिर गेम्स में शॉट पुट और डिस्कस थ्रो में जीते पदक](https://www.aajsamaaj.com/wp-content/uploads/2024/12/won-medal-696x336.webp)
- दिव्यांगता किसी भी प्रकार से सपनों की उड़ान में बाधा नहीं बन सकती: आस्था स्पेशल स्कूल संचालिका सुमन शर्मा
(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा का नाम एक बार फिर दिव्यांग बच्चों की उपलब्धियों से रोशन हुआ है। कुआलालंपुर मलेशिया में आयोजित 10वें एशिया पेसिफिक बधिर गेम्स में आस्था स्पेशल स्कूल भिवानी के दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए शॉट पुट और डिस्कस थ्रो में सिल्वर और कांस्य पदक जीते।
जसपाल ने शॉट पुट में सिल्वर और डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीत कर देश, प्रदेश और संस्था आस्था स्पेशल स्कूल का गौरव बढ़ाया। आस्था स्पेशल स्कूल की प्राचार्य और संचालिका एडवोकेट सुमन शर्मा ने बच्चों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे बच्चों की कड़ी मेहनत, अटूट विश्वास और संस्थान के समर्पण का परिणाम है।
उद्देश्य इन बच्चों को हर संभव सुविधा और प्रोत्साहन देना
जसपाल ने शॉट पुट और डिस्कस थ्रो में जो सफलता हासिल की है, वह यह साबित करती है कि दिव्यांगता किसी भी प्रकार से सपनों की उड़ान में बाधा नहीं बन सकती। हमारा उद्देश्य इन बच्चों को हर संभव सुविधा और प्रोत्साहन देना है, ताकि वे अपनी प्रतिभा को निखार सकें और विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।
इस प्रतियोगिता में जसपाल के अलावा अमित (कुश्ती) और रूपेश (जैवलिन थ्रो) ने भी भाग लिया। रूपेश को कमर दर्द के कारण जैवलिन थ्रो में सातवां स्थान मिला, जबकि अमित कुश्ती में आज अपना प्रदर्शन करेंगे। संस्था के संस्थापक विजय शर्मा ने इसे पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात बताते हुए कहा कि ऐसे बच्चों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के प्रयास जारी रहेंगे। भिवानी में बच्चों के सम्मान के लिए 11 या 12 दिसंबर को भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा।
आस्था स्पेशल स्कूल तक के इस समारोह में प्रबुद्ध नागरिक और क्षेत्रवासी शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन करेंगे। इस अवसर पर बच्चों के साथ मिठाइयां बांटी गईं, और आस्था स्पेशल स्कूल में खुशियों का माहौल रहा। ऋतुपर्ण ओला और एसके सिंह ने भी बच्चों के साथ खुशियां मनाई और संस्था के समर्पण की सराहना की। यह सफलता इन बच्चों के अद्भुत आत्मविश्वास और आस्था स्पेशल स्कूल की उत्कृष्टता का प्रमाण है। इन बच्चों ने न केवल अपने क्षेत्र बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है।
यह भी पढ़ें : Jind News : सीजेएम ने किया नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण