- आईपीएल की तर्ज पर दिव्यांग खिलाडिय़ों के लीग मैच भिवानी में तीन व चार दिसंगर को
- उत्तर भारत के दिव्यांग खिलाड़ी विश्व विकलांग दिवस पर दिखाएंगे प्रतिभा : विधायक घनश्याम सर्राफ
(Bhiwani News) भिवानी। विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर फिजिकल चैलेंज क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीसीसीएआई) द्वारा आईपीएल तर्ज पर दो दिवसीय प्रथम नॉर्थ जोन दिव्यांग क्रिकेट प्रीमियर लीग टी-20 मुकाबला का आयोजन तीन व चार दिसंबर तक भिवानी के जी लिट्रा क्रिकेट ग्राउंड में किया जाएगा।
भारत में दिव्यांग जगत का यह पहले लीग मैच आयोजित किया जा रहा
यह जानकारी सोमवार को भिवानी में पत्रकार वार्ता में देते हुए भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ, पीसीसीएआई अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया व उपाध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि भारत में दिव्यांग जगत का यह पहले लीग मैच आयोजित किया जा रहा है। जिसमें भारत की चार टीम तैयार की गई है।
दो दिवसीय टी-20 मुकाबले की सभी तैयारियां भिवानी के लिट्रा क्रिकेट ग्राउंड में पूरी की जा चुकी
उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के खिलाड़ी इसमें चयन किए गए हैं। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय मैच सुबह 9 बजे से एक बजे तक और तीन से शाम 6:30 बजे तक खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि विश्व विकलांग दिवस पर दिव्यांग खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए नॉर्थ जोन का यह पहला बड़ा इवेंट आयोजित किया जा रहा है।
जिससे उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगठे उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय टी-20 मुकाबले की सभी तैयारियां भिवानी के लिट्रा क्रिकेट ग्राउंड में पूरी की जा चुकी हैं। ग्राउंड के चारों ओर दिव्यांग खिलाडिय़ों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस अवसर पर देश भर से दिव्यांग क्रिकेट से जुड़े पदाधिकारी व खेल प्रेमी व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की निंदा कर सुरक्षा सुनिश्चित करने की उठाई मांग