Bhiwani News : वैश्य महाविद्यालय में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

0
61
District level speech competition organized in Vaish College
प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते महाविद्यालय स्टाफ सदस्य।

(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंघ लिमिटेड पंचकुला एवं वैश्य महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सतत विकास के लिए सहकारी मॉडल विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय वैश्य महाविद्यालय के सेमिनार हाल में किया गया। भाषण प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डा. संजय गोयल, सेवानिवृत हिंदी विभागाध्यक्ष डा. जेपी शर्मा, प्रो. सविता जैन, डा. विपिन गुप्ता, सहकारिता विभाग के अधिकारी देवेन्द्र सिंह, निर्णायक मंडल के सदस्य चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय से डीन प्रो. डा. संजीव, मैनेजमेंट एवं कॉमर्स विभाग की डीन प्रो. डा. सुनीता भरतवाल व जनता कॉलेज के वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. डा. प्रीति गुप्ता द्वारा किया गया।

भाषण प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न महाविद्यालय के 20 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी बुद्धिमता का परिचय दिया। इस मौके पर प्राचार्य डा. संजय गोयल ने कहा कि सहकारिता भारत की अर्थव्यवस्था की अहम कड़ी है। हम सबको एकजुट होकर सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करना होगा तभी एक सम्पन्न राष्ट्र की परिकल्पना की जा सकती हैं।

प्रतियोगिताओं के परिणामों की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रेस प्रवक्ता ललित शर्मा ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्रा साक्षी एवं चांदनी ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान तथा आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी की छात्रा संगीता शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार विकास व लगन ने प्राप्त किए।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भाजपा नेता जयसिंह वाल्मीकि ने चलाया सदस्यता अभियान चलाया