Bhiwani News : जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने ईवीएम के प्रथम स्तर की चेकिंग कार्य का किया औचक निरीक्षण

0
94
District Election Officer did a surprise inspection of EVM checking work
ईवीएम वेयर हाउस में ईवीएम के प्रथम स्तर की चेकिंग कार्य का औचक निरीक्षण करते हुए डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक।

(Bhiwani News) भिवानी। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने रविवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित ईवीएम वेयर हाउस में ईवीएम के प्रथम स्तर की चेकिंग कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ईवीएम वेयर हाउस में प्रवेश करने वाले नागरिकों की एंट्री व हाजिरी रजिस्टर चेक किया तथा ईवीएम की चेकिंग करने वाले इंजीनियर को जरूरी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एंट्री व हाजिरी रजिस्टर किया चेक, निरीक्षण करने वाले इंजीनियर को दिए जरूरी निर्देश

उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान में प्रयोग की जाने वाली सभी ईवीएम मशीनों की इंजीनियरों द्वारा चेकिंग की जाती है। यह कार्य एक अगस्त से शुरु हो चुका है। चैकिंग कार्य उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश विपिन कुमार और नोडल अधिकारी पंचायत राज के कार्यकारी अभियंता संभव जैन की देखरेख में चल रहा है। चेकिंग कार्य 15 अगस्त तक चलना है, जिसमें कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट वीवीपैट की चेकिंग की जा रही है ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की परेशानी न हो। बेल कंपनी के इंजीनियर द्वारा मशीनों की चैकिंग की जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशिक ने रविवार को ईवीएम वेयर हाउस में चल रहे ईवीएम चैकिंग कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम हरबीर सिंह भी मौजूद रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि ईवीएम वेयर हाउस में कोई अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश न हो। इसके साथ ही यहां पर आने वाले अधिकारी या कर्मचारी या राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की एंट्री दर्ज होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि यहां पर नियुक्त अधिकारी या कर्मचारी की हाजिरी लगानी चाहिए। ड्यूटी में कोई अधिकारी या कर्मचारी किसी प्रकार की कोताही न बरतें।

उन्होंने कहा कि चैकिंग कार्य में लगे इंजीनियर के साथ-साथ निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों के पास आई कार्ड होना चाहिए, ताकि उनकी यहां पर आने पर पहचान हो सके। उन्होंने यहां पर लगाए गए लॉग बुक देखी। इसके साथ ही चेकिंग कार्य के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बुलाया जाए और उनको भी चेकिंग प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी दी जाए।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : फ्यूज़न फाइनेंस लिमिटेड कंपनी द्वारा संचालित मैडिकल वैन का कृषि मंत्री कंवरपाल ने किया उद्घाटन 

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : संदिग्ध परिस्थितियों में सात बकरियां मिली मृत, सरकार से मुआवजे की गुहार

यह भी पढ़ें: Sirsa News : प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर : ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह