Bhiwani News : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त महावीर कौशिक ने किया ईवीएम वेयर हाऊस का निरीक्षण

0
67
Bhiwani News : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त महावीर कौशिक ने किया ईवीएम वेयर हाऊस का निरीक्षण
ईवीएम वेयर हाऊस का निरीक्षण करते हुए डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक।

(Bhiwani News) भिवानी। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय परिसर में ईवीएम वेयर हाऊस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान श्री कौशिक ने ईवीएम वेयर हाउस में बनाए गए प्रथम स्तरीय चैकिंग हॉल और स्ट्रांग रूम के बारे में जानकारी ली।

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी द्वारा ईवीएम वेयर हाउस का त्रिमासिक निरीक्षण किया जाता है। इसी कड़ी में उपायुक्त ने वेयर हाउस का निरीक्षण किया।

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश विपिन कुमार और चुनाव नायब तहसीलदार विनोद कुमार, कानूनगो रामफल ने जिला निर्वाचन अधिकारी को स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम व वीवीपैट बारे विस्तार से जानकारी दी।

यह भी पढ़ें :  Bhiwani News : भाकिसं की बैठक आयोजित, किसानों की बिजली, पानी सहित विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा