Bhiwani News : जिला बार एसोसिएशन ने भिवानी के पुलिस अधीक्षक नितीश अग्रवाल का किया स्वागत

0
160
District Bar Association welcomed Bhiwani Superintendent of Police Nitish Aggarwal
पुलिस अधीक्षक का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत करते अधिवक्ता।
  • अपराध को मिटाने के लिए जनता को जागरूक होकर देना होगा पुलिस का साथ : सत्यजीत पिलानिया

(Bhiwani News) भिवानी। जिला बार एसोसिएशन भिवानी के प्रधान सत्यजीत पिलानिया के नेतृत्व में जिला बार एसोसिएशन भिवानी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को भिवानी के पुलिस अधीक्षक नितीश अग्रवाल का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने पुष्प गेट भेंट कर एसपी का स्वागत किया तथा जिला से संबंधित कुछ अहम बातों पर चर्चा की। इस दौरान बार एसोसिएशन भिवानी ने पुलिस अधीक्षक नितीश अग्रवाल को जिला में शांति, आपसी भाईचारा व सद्भाव बनाने के लिए प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

जिला बार एसोसिएशन भिवानी के प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने कहा कि नितीश अग्रवाल एक अनुभवी अधिकारी है, जिन्होंने हमेशा पूरी कर्तव्यनिष्ठा एवं जनसेवा के भाव से अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि उन्हे पूरा विश्वास है कि नितीश अग्रवाल के अनुभव का भिवानी जिला को लाभ मिलेगा तथा वे शहर को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में कार्य करेंगे। पिलानिया ने कहा कि पुलिस प्रशासन तभी अपना कार्य बाखूबी कर पाती है, जब जनता उनका पूरा साथ दे तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि का अंदेशा होते ही पुलिस को सूचित करें।

उन्होंने कहा कि जब जनता जागरूक होगी, तभी पुलिस अपराध को पूरी तरह से मिटा सकती है। इस दौरान बार एसोएिशन के पदाधिकारियों ने शहर में बढ़ती चोरी व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की पुरजोर मांग की। पुलिस अधीक्षक ने जिला बार एसोसिएशन को विश्वाश दिलाया कि अधिवक्ताओं से अच्छी तरह तालमेल बनाते हुए कार्य करेंगे, ताकि कानून व्यवस्था को पूरी तरह से कायम रखा जा सकें।

इस अवसर पर पूर्व उपप्रधान मुकेश गुलिया, पूर्व सचिव संजय तंवर, पीयूष वर्मा, अनिल साहु, शिवकुमार चांगिया, रविंद्र पपोसा, ऑडिटर रविंद्र ग्रेवाल, अमित ढुल, सुरजीत सैनी, अरविंद बैराण सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : कृषि विज्ञान केंद्र मे फसल अवशेष प्रबंधन पर 5 दिवसिय प्रशिक्षण का समापन