• हरियाणा एथलीट संगठन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलबाग सिंह को अधिवक्ताओं ने किया सम्मानित

(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष गांव पुर निवासी दिलबाग सिंह को हरियाणा एथलीट संगठन का अध्यक्ष चुना गया है। उनकी नियुक्ति पर प्रदेश भर के खेल प्रेमियों में खुशी है। इसी कड़ी में आज अधिवक्ता प्रिया लेघां के नेतृत्व में अन्य अधिवक्ताओं ने हरियाणा एथलीट संगठन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलबाग सिंह को सम्मानित किया। इस मौके पर अधिवक्ता प्रिया लेघां ने कहा कि हरियाणा एथलीट संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर दिलबाग सिंह संगठन को एक नई दिशा देने का काम करेंगे।

दिलबाग सिंह प्रदेश के खिलाडिय़ों को नई दिशा एवं दशा देने के लिए प्रयासरत्त

उन्हे पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में प्रदेश के एथलीटों को और बेहतर अवसर मिलेंगे तथा हरियाणा खेलों में और अधिक ऊंचाईयों को छुएगा। अधिवक्ता प्रिया लेघां ने कहा कि दिलबाग सिंह प्रदेश के खिलाडिय़ों को नई दिशा एवं दशा देने के लिए प्रयासरत्त है।

जिसके चलते वे एथलीट के जिला भिवानी के प्रधान एवं राज्य के उपाध्यक्ष भी रह चुके है। उन्होंने कहा कि अब नई जिम्मेवारी के साथ दिलबाग सिंह और भी ऊर्जावान तरीके से कार्य करेंगे तथा प्रदेश के एथलीटों के विकास एवं खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य करेंगे।

इस मौके पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दिलबाग सिंह ने अधिवक्ता प्रिया लेघां सहित अन्य अधिवक्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि हरियाणा एथलीट संगठन के प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका सिर्फ संगठन का नेतृत्व करने तक सीमित नहीं होती, बल्कि वे प्रदेश में खेल संस्कृति को नई ऊंचाईयों तक ले लाने के लिए भी निरंतर प्रयासरत्त रहेंगे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर जसपाल ने डेफ ओलंपिक में स्थान किया निश्चित