- पहाड़ी माता मंदिर में रात्रि जागरण का आयोजन
(Bhiwani News) लोहारू। गांव पहाड़ी स्थित 850 वर्ष प्राचीन माता मंदिर में नव वर्ष के उपलक्ष में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजनो के माध्यम से माता का गुणगान किया। जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक अशोक कुमार बेरलिया ने बताया कि 31 दिसंबर की शाम को 6 बजे आरती से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
सर्दी ज्यादा होने के बाद भी माता के दरबार में अपनी हाजिरी देने के लिए हजारों भक्त पहुंचे
उसके बाद मंगल पाठ के साथ रात्रि को बाहर से आए हुए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुति दी। नई साल के आगमन पर माता के दरबार में भक्त जनों के साथ केक भी काटा गया। सर्दी ज्यादा होने के बाद भी माता के दरबार में अपनी हाजिरी देने के लिए हजारों भक्त पहुंचे।
गौरतलब है कि इस माता के मंदिर में प्रतिवर्ष लाखों लोग देशभर से यहां माता के चरणों में शीश नवाने के लिए आते हैं। पहाड़ी गांव में स्थित 400 फीट ऊंची पहाड़ी पर माता की भव्य प्रतिमा तथा मंदिर पर लगाया गये सोने की चमक भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करती है। ऐसी मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु माता के मंदिर में अपनी मनोकामना लेकर आते हैं उनकी मनोकामना माता के दर्शन से पूरी हो जाती है।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : निरंतर की जा रही समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों के समाधान की समीक्षा : मनदीप कौर