Bhiwani News : भिवानी लोहा एसोसिएशन के प्रधान बने देवेन्द्र गुप्ता : अंशुल लोहिया

0
88
Bhiwani News : भिवानी लोहा एसोसिएशन के प्रधान बने देवेन्द्र गुप्ता : अंशुल लोहिया
मीटिंग में विचार-विमर्श करते भिवानी लोहा एसोसिएशन के पदाधिकारी।

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय हांसी रोड स्थित एक निजी गार्डन में भिवानी लोहा एसोसिएशन की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में एसोसिएशन के कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया। जिसके बाद देवेंद्र गुप्ता को भिवानी लोहा एसोसिएशन का प्रधान चुना गया। वही उप प्रधान पद के लिए राजेंद्र शर्मा, सचिव पद के लिए अजय गोयल, सह सचिव पद के लिए राजेश सिंगला व कोषाध्यक्ष के रूप में अजय जिंदल तथा मीडिया कोऑर्डिनेटर के रूप में अंशुल लोहिया को नियुक्त किया गया।

उद्देश्य कम कीमत पर ग्राहकों को अच्छा माल उपलब्ध करवाना 

यह जानकारी देते हुए युवा समाजसेवी एवं वरिष्ठ लोहा व्यापारी अंशुल लोहिया ने बताया कि कम कीमत पर ग्राहकों को अच्छा माल उपलब्ध करवाना एसोसिएशन का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि बैठक में एसोसिएशन के कार्यक्रमों के लिए चार संयोजक भी बनाए गए है और तथा सदस्यां को कार्यकारिणी में लिया गया है।

प्रदीप सिंगला ने कहा कि गोबिंदगढ़, समालखा, भिवाड़ी, रायपुर, गाजियाबाद, फरीदाबाद, हिमाचल, दुर्गापुर, भिलाई आदि स्थानों से भिवानी शहर में मंडी माल आता है। उन्होंने बताया कि भिवानी लोहा एसोसिएशन में भिवानी शहर के सभी लोहा, पत्थर व सीमेंट के व्यापारियों को शामिल किया गया है।

इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि संगठन द्वारा उन पर जो विश्वास जताया है, उस विश्वास पर वे खरा उतरने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वे समय-समय पर मिस्त्री, ठेकेदारों, आर्किटेक्ट व ग्राहकों को माल के प्रति जागरूक करते हुए उन्हे कम कीमत पर माल उपलब्ध करवाएंगे। इस मौके पर लोहा, पत्थर व सीमेंट के सभी व्यापारी, डीलर व डिस्ट्रीब्यूटर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : 8th Pay Commission : केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि के बारे में चर्चा तेज, जाने अपडेट