(Bhiwani News) लोहारू। डिटेक्टिव स्टाफ लोहारू की टीम ने देवसर माता मंदिर के बाहर गेट के पास से मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपी को लोहारू से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान गांव निगाना खुर्द निवासी अक्षय के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने आरोपी से चोरी की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है। पुलिस में दी शिकायत में सन्नी निवासी बलियाली ने बताया था कि गत 11 अक्टूबर को देवसर माता मंदिर में दर्शन के लिए बाइक से आया था तथा जब वह दर्शन करके वापस लौटा तो उसकी बाइक गायब मिली।

पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। मामले में कार्रवाई करते हुए डिटेक्टिव स्टाफ लोहारू के मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार ने देवसर माता मंदिर के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपी को दादरी मोड लोहारू से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी नशा करने का आदी है जो अपने नशे की पूर्ति के लिए मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी पर पहले भी जिला चरखी दादरी वह जिला भिवानी में एक-एक वाहन चोरी के अभियोग दर्ज हैं। आरोपी को माननीय न्यायालय में किया गया जहां से आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : 25 लाख रुपये की लाटरी निकलने का झांसा देकर हड़पे 2.71 लाख रुपये