• एचकेआरएन कर्मचारियों ने शिक्षा बोर्ड के वाइस चेयरमैन सतीश कुमार का किया स्वागत

(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नवनियुक्त वाईस चेयरमैन सतीश कुमार का सोमवार को एचकेआरएन कर्मचारियों ने स्वागत किया। इस मौके पर एचकेआरएन कर्मचारियों का नेतृत्व कर्मचारी पवन शर्मा हालुवासिया ने किया। इस कर्मचारियों और अधिकारियों ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया तथा उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी।

शिक्षा के क्षेत्र में नए शोध एवं नवाचारों को अपनाने के लिए अपने सुझाव देंगे

इस मौके पर पवन शर्मा हालुवासिया ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि नवनियुक्त वाईस चेयरमैन शिक्षा बोर्ड के कुशल संचालन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे तथा शिक्षा के क्षेत्र में नए शोध एवं नवाचारों को अपनाने के लिए अपने सुझाव देंगे। एचकेआरएन कर्मचारियों ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा करीबन 7 माह पहले प्रदेश के एक लाख 20 हजार कच्चे कर्मचारियों को जॉब सिक्योरिटी देने की बात कही गई थी, लेकिन वो आज तक नहीं मिली।

ऐसे में कर्मचारी अब बजट सत्र से उम्मीद लगाए बैठे है कि सत्र में कर्मचारियों की जॉब सिक्योरिटी को हरी झंडी मिल जाएगी। इस अवसर पर वाईस चेयरमैन सतीश कुमार ने शिक्षा बोर्ड का मुख्य उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और परीक्षा प्रणाली को पारदर्शी एवं सुदृढ़ बनाना है।

उन्होंने आश्वासन दिया कि कर्मचारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाएगा और उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर मनीष, पूर्व प्रधान नरेंद्र, राजेंद्र कुमार, संजय, सत्यवान, कमल कुमार, संदीप कुमार, अजीत, भवानी सिंह, करण कुमार, विनोद, अनिल कुमार, निष्काम, सोहन सिंह, भारत राम, अमित, कुमार राजेश कुमार, संदीप, सोमबीर, संतराज, साधु राम ईश्वर कुमार, पवन कुमार भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेलों की अहम भूमिका : डॉ. संजय गोयल