Bhiwani News : भिवानी जिला से दो मंत्री होने के बावजूद भी जनता मूलभूत सुविधाओं को तरसी : धीरज सिंह

0
80
Despite having two ministers, the public is yearning for basic facilities: Dheeraj Singh
जनसभा को संबोधित करते कांग्रेस नेता धीरज सिंह।

(Bhiwani News ) भिवानी। एक तरफ तो सरकार हर घर नल-हर नल जल का दावा करती नहीं थकती, वही दूसरी तरफ जमीनी हकीकत पर देखा जाए तो आज भिवानी में जल की आपूर्ति को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। स्थिति इतनी गंभीर बन चुकी है कि सरकार व प्रशासन को कई बार अवगत करवाने के बावजूद भी सरकार आमजन की मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। इससे स्पष्ट है कि आमजन को सुविधाएं मुहैया करवाने के प्रति प्रदेश सरकार की इच्छा शक्ति कमजोर है।

यह बात युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज सिंह ने सोमवार को भिवानी के वार्ड नंबर-25 के नरसान पाना स्थित कावडिय़ां मंदिर वाली में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भिवानी की जनता के समक्ष सिर्फ पेयजल संबंधी समस्या नहीं है, बल्कि यहां के लोग पेयजल के साथ-साथ सीवरेज, बिजली, सडक़, सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे है, जिसकी तरफ सरकार अनजान बनी बैठी है। उन्होंने कहा कि भिवानी के ये हालात तो तब है, जब प्रदेश सरकार में दो मंत्री भिवानी जिला से ही है, लेकिन इसके बावजूद भी आमजन को अपने ही हकों के लिए तरसना पड़ता है, इससे बड़ी नाकामी किसी भी सरकार के लिए नहीं हो सकती।

धीरज सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस शासनकाल में आमजन की मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाता है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार की नीतियों से प्रदेश की जनता तंग व परेशान हो चुकी है तथा एक बार फिर से भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : अतिथि अध्यापकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें: Jind News : स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम के तहत लगे कर्मियों ने चार दिन के लिए बढ़ाई हडताल

यह भी पढ़ें:Bhiwani News : पूर्व मंत्री बाबू राम भजन अग्रवाल की 12वीं पुण्यतिथि पर स्टेशनरी वितरित की