Bhiwani News : उपायुक्त ने दृढ़ निश्चय से मेहनत करने के लिए छात्राओं में भरा जोश, स्वीप अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित

0
97
Deputy Commissioner inspired the girl students to work hard with determination, program organized under Sweep campaign
लोहारू में स्वीप अभियान के तहत कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को संबोधित करते उपायुक्त।
  • अभिभावकों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें छात्राएं : उपायुक्त

(Bhiwani News ) लोहारू। स्थानीय राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित स्वीप कार्यक्रम में उपायुक्त महावीर कौशिक ने छात्राओं से सीधा संवाद कर उन्हें दृढ़ निश्चय से मेहनत करने के लिए जोश भरा। उन्होंने कहा कि उनकी तरह ही वे भी सरकारी स्कूल में पढकर अधिकारी बने है। उन्होंने छात्राओं का आह्वान किया कि अपने परिवार और देश का नाम रोशन करने के लिए ऊंचे विचार होने चाहिए।

छात्राएं अपने अभिभावकों को अधिक से अधिक मतदान व मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रेरित करें

उपायुक्त ने कहा कि सभी छात्राओं में बोलने और अपने विचार प्रकट करने में कोई हिचक और संकोच नहीं होना चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि छात्राएं अपने अभिभावकों को अधिक से अधिक मतदान व मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रेरित करें। छात्राओं से संवाद करते हुए उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है। आप सभी अपने परिजनों को मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ सके।

उपायुक्त ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करेंगे तो निश्चित तौर पर सफलता प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि आप जो भी करो उसे मन लगाकर पूरे जोश के साथ करो। स्वीप अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम मनोज दलाल ने उपायुक्त का स्वागत करते हुए कहा कि उप मंडल में प्रतिदिन लगातार स्वीप अभियान के तरफ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।

मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। शिक्षण संस्थानों में चेतना रैलियां निकाल करके लोगों को जागरूक किया जा रहा है आगे भी इस तरह के कार्यक्रम 5 अक्टूबर तक जारी रहेंगे। इस दौरान अनेक अधिकारी व महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़ें : Bhiwani News : मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें अधिकारी: उपायुक्त