Bhiwani News : उपायुक्त महावीर कौशिक ने शहर में किया सीवरेज निकासी व सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

0
76
Deputy commissioner inspected the sewerage drainage and cleaning system in the city
शहर का निरीक्षण करते उपायुक्त महावीर कौशिक।

(Bhiwani News) भिवानी। उपायुक्त महावीर कौशिक ने रविवार को अधिकारियों को साथ लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सीवरेज निकासी और सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए सीवरेज के नालों की सफाई सही ढंग से हो ताकि निकासी अवरुद्ध ना हो। इसी प्रकार से उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों को शहर में बने कचरा प्वाइंट से नियमित रूप से गंदगी का उठान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कचरा प्वाइंट पर लगे गंदगी के ढेर राहगीरों की आंखों में चुभते हैं और शहर की सुंदरता प्रभावित होती है। ऐसे में विशेषतौर पर सरकुलर रोड पर कचरा नजर न आए।

शहर में बने कचरा डंपिंग प्वाइंट पर नियमित रूप उठान करने के दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान डीसी ने शहरी स्थानीय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नालों में कचरा डालने वालों के चालान किए जाए। इसके साथ ही शहर में कचरा प्वाइंट वाले क्षेत्र के लोगों को समझाया जाए कि रोड पर कचरा डालने की बजाय घर पर आने वाले नगर परिषद के ऑटो टिपर में ही कचरा डालें। इसके लिए एक जागरूकता अभियान चलाया जाए। उपायुक्त ने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सब्जी मंडी के जीर्णोद्धार कार्य के शीघ्र  टेंडर लगाएं और कार्य जल्द शुरु करवाएं, ताकि लोगों को परेशानी न हो। उन्होंने विकास नगर के साथ लगते लगते क्षेत्र में मंडी के पास लगे कचरे व मलबे के ढेर को उठाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने रोहतक गेट से बावड़ी गेट और दादरी गेट क्षेत्र व आगे सरकुलर रोड़ पर सड़क के बीच लगाई रेलिंग को सीमेंट वर्क से सही करने के निर्देश दिए, ताकि बरसात व तेज हवा में रेलिंग ना गिरे। इस पर एनएआई के अधिकारियों ने डीसी को एक सप्ताह में दुरूस्त करने का आश्वासन दिया।

नालों व गंदगी की सफाई के नाम पर ना हो खानापूर्ति : उपायुक्त महावीर कौशिक

उपायुक्त ने कहा कि शहर को स्वच्छ व निर्मल बनाने में शहरवासियों का सहयोग जरूरी है। नागरिकों से अपील है कि वे अपनी दुकान या प्रतिष्ठान, सडक़ों या घरों के सामने गंदगी व किसी प्रकार का कचरा न डालें। यही कचरा बरसाती पानी या सीवरेज निकासी के नालों में जाता है, जिससे निकासी अवरुद्ध होती है। दूसरी और शहर की सुंदरता भी प्रभावित होती है। शहर की स्वच्छता व सुंदरता बनाया रखना काफी हद तक नागरिकों के हाथ में होता है। नागरिकों से आह्वान है कि वे शहर को स्वच्छ बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : फ्यूज़न फाइनेंस लिमिटेड कंपनी द्वारा संचालित मैडिकल वैन का कृषि मंत्री कंवरपाल ने किया उद्घाटन 

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : संदिग्ध परिस्थितियों में सात बकरियां मिली मृत, सरकार से मुआवजे की गुहार

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : धरने के 10वें दिन एनएचएम कर्मचारियों ने भिवानी के विधायक व सांसद को सौंपा मांगपत्र