(Bhiwani News) भिवानी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने को लेकर अपनी ड्यूटी को गंभीरता से समझें और पूरी निष्ठा व लग्र के साथ कार्य करें। अपनी ड्यूटी में किसी प्रकार की कोताही ना बरतें। इसके साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता की कहीं भी उल्लंघन न होने दें। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अनुमति के बिना होर्डिंग-बैनर या किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वे चुनाव को पारदर्शी व शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने में जिला प्रशासन का सहयोग दें।

प्रशासनिक अनुमति के बिना प्रचार सामग्री लगाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

उपायुक्त विधानसभा चुनाव को पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने को लेकर शनिवार को अपने कैंप कार्यालय में चुनाव से संबंधित सभी नोडल अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए जनसभा और रैली आदि की वीडियोग्राफी होगी ताकि चुनावी खर्च का ब्यौरा सही ढंग से आ सके। उन्होंंने निर्देश दिए कि पुलिस द्वारा निर्धारित किए गए नाकों पर कड़ी चौकसी रखें। वहां पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह से मुस्तैद रहें। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार हरियाणा में सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों सीट के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा तथा चार अक्टूबर को मतगणना होगी। पांच सितंबर वीरवार को चुनाव से संबंधित अधिसूचना जारी होगी तथा 12 सितंबर तक नामांकन होंगे। 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल व छंटनी की जाएगी जबकि सोमवार 16 सितंबर को उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे। इसके बाद मंगलवार एक अक्टूबर को मतदान होगा तथा चार अक्टूबर को मतगणना होने के साथ ही परिणाम घोषित किए जाएंगे।