Bhiwani News : स्वच्छ पानी व बरसाती पानी निकासी के लिए जन संघर्ष समिति के नेतृत्व में किया प्रदर्शन किया

0
241
Demonstration was carried out under the leadership of Jan Sangharsh Samiti for clean water and rain water drainage.
स्वच्छ पेयजल की मांग को लेकर प्रदर्शन करती महिलाएं।

(Bhiwani News) भिवानी। जनसंघर्ष समिति भिवानी के नेतृत्व में फ्रैंड्स कालोनी की महिलाओं ने पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं आने व बरसाती पानी निकासी का प्रबंध नहीं होने के विरोध में प्रदर्शन किया तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व महिला नेत्री संतोष देशवाल व सरोज श्योराण ने किया। फ्रेंडस कालोनी निवासी महिला सुमन ने कहा कि पिछले कई वर्षों से कालोनी में पीने का स्वच्छ पानी नहीं आ रहा है, वे ट्यूबैल का खारा पानी पीने पर मजबूर हैं।

उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को पीने के पानी की समस्या से अवगत कराया है, परन्तु विभाग के अधिकारी हमारी समस्या के समाधान की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। दूसरी समस्या बरसाती पानी निकासी की है, जब बारिश हो जाती है तो बरसाती पानी सीवरेज में भर जाता है और ओवरफलो होकर कई दिनों तक खड़ा रहता है। इस बारे भी कालोनी के लोग सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से मौखिक शिकायत कर चुके हैं, हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यदि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी कालोनीवासियों की समस्यायों पर समय रहते ध्यान नहीं देंगे तो सभी महिलाएं इक_ी होकर विभाग में जाकर उन लापरवाह अधिकारियों का घेराव करने पर मजबूर होंगी।