Bhiwani News : बरसाती पानी की निकासी के लिए माकपा ने किया प्रदर्शन

0
200
demonstrated for drainage of rainwater
बरसाती पानी की निकासी के लिए शहर में प्रदर्शन करते माकपा सदस्य।

(Bhiwani News) भिवानी। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जिला कमेटी ने शहर में पहली 15 एमएम बारिश से बावड़ी गेट, हनुमान गेट, हालवास गेट, देवसर चुंगी, दिनोद गेट व शिव नगर कालोनी व अन्य जगहों में अत्याधिक पानी भरने, घरों तथा दुकानों में घुसने के लिए नगर परिषद, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा जिला अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है तथा उनकी ढ़ीली व सुस्त कार्यप्रणाली के विरोध में शहर में विरोध प्रदर्शन किया है। माकपा जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि नगर परिषद, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व उच्च जिला प्रशासन को मालूम था कि बरसात के मौसम में निकासी नाले गंदगी से बंद हो जाते हैं, उनकी सफाई की व्यवस्था तथा जल निकासी का प्रबंध बारिश आने से दो माह पहले ही हो जाना चाहिए, परंतु बजट होते हुए भी संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते और संकट घटित होने पर वे हाथ पैर मारते दिखाई देते है। क्षेत्र के विधायक व सांसद भी इस ओर संवेदनशील नहीं हैं। एक तरफ शहर व गांव में पीने के शुद्ध पानी का लगातार अभाव बना रहता है।

माकपा ने पीने के पानी व बरसाती पानी की निकासी के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की

विशेषकर गर्मियों में हाहाकार मचा हुआ था, तब भी ये सम्बंधित विभाग हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहे, लोगों ने रास्ते व सडक़ जाम करके उनको जगाया और अब थोड़ी बारिश होने पर भी पानी की उचित निकासी नहीं हो रही है, बल्कि यातायात बाधित होने के साथ इक_ा हुआ गंदा पानी लोगों के घरों व दुकानों में घुस जाता है, गरीब व्यक्तियो व व्यापारियों की रोजी मारी जाती है। उन्होंने बरसात के पानी की निकासी का उचित प्रबंध नहीं किया तथा शहर में बिजली पानी की उचित व्यवस्था नहीं की तो माकपा पीड़ित जनता को साथ लेकर शहर में जन आंदोलन करेगी। उन्होंने जिले के शहर व गांव में बढ़ती चोरियों पर गहरी चिंता करते हुए जिला पुलिस प्रशासन से मांग की है कि वे चोरी किए गए पीड़ित व्यक्तियों का माल बरामद करवाए तथा कानून व्यवस्था को दुरुस्त करे।

यह भी पढ़ें: Jind News : पशु व्यापारी ने जहर निगल की आत्महत्या, 15 लोगों पर मामला दर्ज

 यह भी पढ़ें: Jind News : अग्रवाल समाज के अध्यक्ष का फेसबुक पेज हैक

 यह भी पढ़ें: Rewari News : नागरिकों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : डा. बनवारी