Bhiwani News : तांत्रिक के खिलाफ एफआईआर व चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

0
84
Demanded FIR against the Tantrik and action against the outpost in-charge
पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपने जाते क्षेत्रवासी।
  • पिछले 12 दिनों से शिकायत दर्ज करने की बजाए परेशान कर रहा है चौकी इंचार्ज : सुशीला

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय ग्वार फैक्ट्री के पीछे स्थित शिव कॉलोनी निवासी सुशीला ने भिवानी के पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपकर स्थानीय बीटीएम चौकी इंचार्ज द्वारा पिछले 12 दिनों से उनकी शिकायत दर्ज न करने तथा उन्हें बेवजह परेशान किए जाने के आरोप लगाए है। पुलिस अधीक्षक को सौंपी शिकायत में सुशीला ने बताया कि इसी वर्ष फरवरी माह में उनकी बेटी बीमार हो गई थी। जिसका ईलाज उन्होंने अलग-अलग अस्पतालों में करवाया तथा चिकित्सकों ने बताया कि उनकी बेटी डिप्रेशन का शिकार हो गई है।

सुशीला ने बताया कि इसके बाद उनकी एक साथी ने किसी तांत्रिक से मिलने की सलाह दी। जिसके बाद वे अपनी बेटी के भविष्य की चिंता करते हुए 20 मई 2024 को तांत्रिक से मिली तथा उसके द्वारा बताए गए कई उपाय किए, ताकि उनकी बेटी ठीक हो सकें तथा इस दौरान उनके हजारों रूपयों भी तांत्रिक द्वारा खर्च करवाए गए। लेकिन उनकी बेटी के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं आया।

उन्होंने बताया कि काफी इंतजार करने के बाद उन्होंने तांत्रिक से फिर से मुलाकात की तथा तांत्रिक ने उनकी बेटी के स्वास्थ्य के सुधार के बारे में बात करने की बजाए उनके साथ अभद्र व्यवहार किया तथा इस बात का विरोध करने पर उक्त तांत्रिक द्वारा उन्हे धमकी दी गई। पीडि़ता ने बताया कि उक्त तांत्रिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने 13 अक्तूबर को स्थानीय बीटीएम चौकी में शिकायत करवाने पहुंची।

लेकिन चौकी इंचार्ज पवन द्वारा उनकी शिकायत दर्ज करने की बजाए उन्हे ही परेशान किया जा रहा है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज उन पर ही तांत्रिक से समझौता किए जाने का दबाव बना रहा है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपकर तांत्रिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने तथा बीटीएम चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : स्व. सेठ जगन्नाथ मूसेपुर की स्मृति में परिजनों ने लगाया रक्तदान शिविर, 48 ने किया रक्तदान