(Bhiwani News) भिवानी। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश ने नई अनाज मंडी टाउनशिप एरिया का दौरा किया तथा स्थानीय नागरिकों से मिले। स्थानीय नागरिकों ने वहां स्थित तिकोने पार्क की दुर्दशा बारे उनसे बातचीत की। कामरेड ओमप्रकाश के तुरंत नगर परिषद की चेयरपर्सन को स्थानीय नागरिकों की ओर से ज्ञापन भेजकर उक्त तिकोने पार्क की मरम्मत व सौंदर्यीकरण करने की मांग की। उन्होंने नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह से बातचीत करके इस पार्क के सुधार बारे अवगत कराया।
पार्क के सुधार हेतु लागत अनुमान 9 लाख 90 हजार रुपये मंजूर हो चुका
उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस पार्क के सुधार हेतु लागत अनुमान 9 लाख 90 हजार रुपये मंजूर हो चुका है तथा ठेकेदार को टेंडर देकर शीघ्र ही एक सप्ताह के अंदर-अंदर काम शुरू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि यह तिकोना पार्क नई अनाज मंडी के टाऊन सीप मे पडता है। यहां पार्क के लिए हुड्डा ने अच्छी खासी जगह छोड़ रखी है, परन्तु कई सालों से इसकी चार दिवारी टूटी पड़ी है, आवारा पशु इसमें बैठते हैं तथा गोबर करते है। इसमें कोई घास व छायादार पेड़ भी नहीं हैं। बारिश के मौसम में पानी भर जाता है, स्थानीय नागरिकों के लिए यह पार्क वरदान बनने की बजाए आफत बना हुआ है।
इस मामले में नगर परिषद की ढीली ढाली कार्यप्रणाली के प्रति नागरिकों में भारी रोष है, वे चाहते हैं कि उक्त पार्क की चारदीवारी होकर ऊंचा उठाया जाए, घास व पेड़ लगाकर हरा भरा किया जाए और फिर बच्चों के खेलने व स्थानीय नागरिकों के लिए प्रात: सायंकाल शारीरिक व्यायाम व योग करने के लिए मशीनें लगे, ताकि गंदगी से छुटकारा पाया जा सके। प्रभावित नागरिकों ने नगर परिषद प्रशासन को आगाह किया है कि शीघ्र काम नहीं लगाया तो वे आन्दोलन करने पर मजबूर होंगे।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Fusion पर 10 प्रतिशत की छूट, ऐसे उठाएं लाभ
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा महिला विकास निगम का स्टॉल कर रहा है घरेलू उत्पादों की बिक्री