(Bhiwani News) लोहारू। महाशिवरात्रि पर्व पर व्रत रखने वाले श्रद्धालु फलों का सेवन करते है तथा ऐसे में अचानक से बाजार में फलों के रेटों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। बाजार में सेब, संतरा, चीकू, अंगूर की बहार है तथा आम ने भी अब दस्तक दे दी है। परंतु लोगों का रुझान संतरे व बेर की ओर देखने को मिल रहा है। बाजार में बेर की आवक खूब हो रही है तथा बेर की मांग होने के कारण यह सेब को मात दे रहा है।

भाव 50 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास

बेर को गरीबों का सेब भी कहा जाता है। महाशिवरात्रि पर बेर की मांग बढ़ने के कारण इसके भाव 50 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास है। यूं तो ये बेर गरीबों के सेब कहलाते आए हैं क्योंकि ये गरीबों के लिए आसानी से उपलब्ध हो जाते रहे हैं। जो सेब नहीं खा सकते वे बेर खा सकते हैं। इस बार बेर के भाव 50 से 60 रुपये किलो बिक रहे हैं।

जबकि सेब 100 रुपये किलो मिल जाते हैं। लोहारू में बेर महेंद्रगढ़ व राजस्थान के चौमू क्षेत्र से आता है तथा चौमू के बेर की भारी मांग होती है। चौमू के बेर की मिठास के कारण इसकी लोकप्रियता दूर दूर तक है।

महाशिवरात्रि के दृष्टिगत बाजार में बेर, गाजर आदि की आवक बढ़ गई है जिनकी विशेष मांग होती है। बेर की मांग का कारण यह है कि यह सस्ते रेट में आसानी से उपलब्ध हो जाता है तथा इसकी मिठास भी अन्य फलों से ज्यादा होने के साथ-साथ यह गुणकारी भी है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : ऐतिहासिक अनुसंधान और शोध- विधि पर प्रोफेसर एस.के.चहल द्वारा विस्तार व्याख्यान आयोजित