Bhiwani News : सफेद सुंडी से बर्बाद फसल की विशेष गिरदावरी कर मुआवजा देने की मांग

0
136
Demand for compensation by conducting special survey of crops destroyed by white grub
सफेद सुंडी के कारण बर्बाद हुई किसान की फसल।

(Bhiwani News) भिवानी। अखिल भारतीय किसान सभा का एक प्रतिनिधि मंडल ने गांव बापोड़ा, बीरण व सागवान गांव के खेतों में दौरा करते हुए खेतों में खड़ी कपास फसल में लगी सफेद मक्खी के प्रकोप से होने वाले नुकसान का जायजा लिया। प्रतिनिधिमंडल में किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल, उप प्रधान कामरेड ओमप्रकाश, भिवानी ब्लाक सचिव प्रतापसिंह सिंहमार व धर्मबीर दुहन शामिल थे। उन्होंने कहा कि मौसम में अत्यधिक गर्मी पड़ने से खेतों में खड़ी कपास फसल पर सफेद सूंडी ने हमला कर दिया है।

यह दुश्मन कीट कपास के पौधे के नीचे पत्तों को खा जाता है, जो पीले पडक़र पौधे की बढ़त को रोक देते हैं और उसके इस हमले से पौधा पीला पडक़र खत्म हो जाता है। सागवन गांव के किसान धर्मबीर दुहन ने बताया कि इस बीमारी के हमले से हमारी कई एकड़ में कपास की खड़ी फसल नष्ट हो रही है और हमें भारी आर्थिक नुकसान हो गया है। यह बीमारी कीटनाशक दवाईयों के काबू भी नहीं आ रही है। इसी तरह सब्जियों की फसल भिंडी, घीया व त्योरी भी पीली पडक़र खत्म हो जाती हैं। जिसके चलते किसान परेशान है। किसान सभा नेताओं ने जिला प्रशासन व राज्य सरकार से मांग की कि सफेद व गुलाबी सूंडी से हुई मार की बर्बाद फसलों की विशेष गिरदावरी करवाते हुए पीडि़त किसानों को 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिलवाया जाए।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : एचसीएमएसए की हडताल का नही दिखा व्यापक असर

यह भी पढ़ें: Jind News : समाधान शिविर में आई 6258 शिकायतों में से 4873 का हुआ समाधान

 यह भी पढ़ें: Jind News : दनौदा स्थित ऐतिहासिक चबूतरे पर खाप पंचायतों का महासम्मेलन 28 को