• भारतीय सेना में टेक्निकल एंट्री के लिए देशभर में हासिल की 29वीं रैंक

(Bhiwani News) लोहारू। गांव गिगनाऊ निवासी दीपक कस्वां का चयन आर्मी की टेक्निकल ब्रांच में लेफ्टिडेंट पद पर हुआ है। दीपक के चयन पर परिवार, गांव सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है तथा परिजनों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया है। वहीं दीपक कस्वां के लेफ्टिडेंट पद पर चयन की खुशी में ढिग़ावा कस्बा स्थित जीनियस सी.सै. स्कूल में भी कार्यक्रम का आयोजन कर दीपक को बधाई दी गई तथा सम्मानित किया गया।

दीपक कस्वां कक्षा 7 से 12वीं तक जीनियस स्कूल का छात्र रहा है तथा दीपक के पिता उमेद सिंह साधारण किसान है व माता सुनीता देवी गृहिणी है। दीपक के चयन के बाद स्कूल प्रबंधन ने दीपक की सफलता पर विजयी जुलूस निकालकर रोड़ शो करते हुए उसे गांव तक छोड़ा। दीपक कस्वां ने बताया कि इससे पहले उसका चयन भारतीय नेवी में भी हो चुका है लेकिन उसका सपना सेना में सेवा करना था।

जेईई मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण की तथा भारतीय सेना में टेक्निकल एंट्री के लिए साक्षात्कार दिया

इसके लिए उसने जेईई मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण की तथा भारतीय सेना में टेक्निकल एंट्री के लिए साक्षात्कार दिया। गत दिवस भारतीय सेना द्वारा टेक्निकल एंट्री स्कीम के तहत जारी की गई चयन सूची में दीपक को 29वीं रैंक मिली है जिससे उसका लेफ्टिनेंट पद पर चयन सुनिश्चित हो गया है। उसने बताया कि चयन के बाद उसे चार वर्ष तक सेना में प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा मुख्य प्रशिक्षण देहरादून भारतीय मिलट्री एकेडमी में सम्पन्न होगा।

दीपक कस्वां ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता उमेद सिंह कस्वां, माता सुनीता देवी तथा जीनियस स्कूल के चेयरमैन अशोक शर्मा सहित स्टाफ सदस्यों के मार्गदर्शन को दिया। स्कूल चेयरमैन अशोक शर्मा ने बताया कि यह विद्यालय के लिए गर्व की बात है कि दीपक ने अपनी प्रतिभा को साबित करते हुए यह कामयाबी हासिल की है।

दीपक शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है तथा मात्र साढ़े 18 वर्ष की उम्र में ही उसने सेना में उच्च पद हासिल कर परिवार, गांव व क्षेत्र सहित विद्यालय को गौरवान्वित किया है। दीपक की उपलब्धि पर स्कूल निदेशक राजेंद्र यादव, प्राचार्य धन सिंह, धर्मबीर पूनिया, योगेश, विक्रम, सोमबीर, रविंद्र, रमेश कुमार, कुलदीप, प्रीति, निधी शर्मा, शिखा सहित समस्त स्कूल स्टाफ ने बधाई दी है व दीपक के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : बदहाल हैं अनाज मंडी लोहारू के शौचालय, बदबू इतनी की पास से निकलना भी मुश्किल