Bhiwani News : डीसी ने शहर में तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर युवा पीढ़ी में भरा राष्ट्र भक्ति का जोश

0
110
DC led the Tiranga Yatra in the city and instilled the spirit of patriotism in the young generation
तिरंगा यात्रा निकालते हुए उपायुक्त महावीर कौशिक। 

(Bhiwani News) भिवानी। राष्ट्रप्रेम की भावना को विकसित करने को लेकर देशभर में शुरू हुई तिरंगा यात्रा के तहत भिवानी शहर में विकास एवं पंचायत विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। डीसी महावीर कौशिक ने तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर युवाओं में राष्ट्र भक्ति का जोश भरने का काम किया। उन्होंने कहा कि अमर शहीदों का जीवन युवाओं के प्रेरणा का स्रोत होता है।

तिरंगा यात्रा में शामिल युवाओं व महिलाओं ने भारत माता की जय के जोरदार नारे लगाए

तिरंगा यात्रा रेलवे स्टेशन के सामने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के सामने से शुरू हुई, जो रेलवे ओवरब्रिज, वैश्य कॉलेज व घंटाघर होते हुए नेहरू पार्क पर शहीद मदन लाल धींगड़ा की प्रतिमा के समक्ष संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा के दौरान देशभक्ति का जज्बा देखते ही बन रहा था। तिरंगा यात्रा में शामिल युवाओं व महिलाओं ने भारत माता की जय के जोरदार नारे लगाए। तिरंगा यात्रा के समापन पर डीसी श्री कौशिक ने शहीद मदन लाल धींगड़ा की प्रतिमा के समक्ष और नेहरू पार्क में शहीद स्मारक तथा शिला फलक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि शहीद युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। युवा पीढ़ी को शहीदों की बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा से विशेषकर युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना और अधिक प्रबल होती है। रविवार को जिलेभर में तिरंगा यात्राएं निकाली गई हैं, जिसमें युवाओं, महिलाओं व समाज के हर वर्ग के लोगों ने भाग लिया है। इस दौरान जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी आशीष मान, विकास एवं पंचायत अधिकारी सोमबीर कादयान, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी वैशाली के अलावा सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें:  Bhiwani News : युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज सिंह गांव बड़ाला में ग्रामीणों को किया संबोधित