Bhiwani News : डीसी ने अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के दिए निर्देश

0
65
Bhiwani News : डीसी ने अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के दिए निर्देश
डीआरडीए हॉल में गांव मंढाणा के लोगों की समस्याओं के समाधान की मंत्रणा करते हुए डीसी महावीर कौशिक।
  • डीसी ने अधिकारियों साथ डीआरडीए हॉल में गांव मंढाणा के खुले दरबार में आई लोगों की समस्याओं के समाधान की मंत्रणा

(Bhiwani News) भिवानी। डीसी महावीर कौशिक ने आज वीरवार को अधिकारियों संग लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में गांव मंढाणा के खुले दरबार में आई लोगों की समस्याओं के समाधान मंत्रणा की। वहीं उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के दिशा निर्देश भी मौके पर ही दिए।

उन्होंने सीधे रूप से जुड़े अधिकारियों के साथ सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन व निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि विधायक कपूर सिंह बाल्मीकि की अध्यक्षता में विगत माह आयोजित किया गया था।

यह हैं गांव की समस्याएं-

गांव मंढाणा के खुले दरबार में फिरनी पर सोलर लाइट लगाना, पार्क बनवाना, मंढाणा से पूर, मंढाणा से धनाना सडक़ों का नवीनीकरण, मंढाणा से जाटू लोहारी सङक पर पेड़ों की छटाई करना, मंढाणा से तिगङाना सङक की भूमि की पैमाइश करवाना, प्राइमरी स्कूल की चारदीवारी का नवीनीकरण, स्वास्थ्य सब सेंटर बनाना, नई आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी बनवाना, बिजली के खंभे और तार बदलने,नया ट्रांसफार्मर लगाने, जल घर के नवीनीकरण के क्रियान्वयन सहित तमाम मांगों बारे विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई।

बैठक में एसडीएम महेश कुमार, सीटीएम विपिन कुमार, डीडीपीओ आशीष मान, डीआरओ सुरेश कुमार, डीएसपी आर्यन चौधरी, बीडीपीओ सोमबीर कादयान, सरपंच प्रतिनिधि संजय गांधी सहित गांवों के गणमान्य व्यक्तियों के अलावा विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : पांच गांवों के किसान नहरी पानी की कमी के विरोध में उतरे सडक़ों पर, नारेबाजी कर जताया रोष