(Bhiwani News ) लोहारू। नगर स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में सोमवार सांय श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अनेक शहरवासी व स्कूली बच्चों ने शिरकत की। समारोह का आयोजन पंचमुखी मंदिर समिति सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर पुजारी अक्षय शास्त्री ने मंदिर प्रांगण में चलाए जा रहे योग प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए अभिभावकों से अपने बच्चो को योग एवं नैतिक शिक्षा से जुड़ने की अपील की। कार्यक्रम में सीबीएम स्कूल सहित अन्य स्कूली बच्चो ने अपनी अपनी प्रतिभाओं के माध्यम से योग, नृत्य, भजन एवं कविताओं के माध्यम से प्रस्तुतियां दी। वहीं श्री कृष्ण की बाल लीलाओं के मंचन के साथ श्रीकृष्ण-सुदामा मिलन प्रसंग का चित्रण किया गया। मंच संचालन अनिल जोशी ने किया। इस दौरान मंदिर कमेटी के संयोजक जगदीश जायलवाल, प्रवीण मित्तल, राजेश सिंह शेखावत, सीए सुधीर केडिया, मोतीलाल सैनी, प्रिंस खुराना सहित अनेक नगरवासी व महिलाएं मौजूद रही।
यह भी पढ़ें : Gurugram News :युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने का सशक्त माध्यम है गीता: बोधराज सीकरी