Bhiwani News : सीपीआईएम व सीपीआई ने भिवानी विधानसभा से संयुक्त उम्मीदवार उतारने का लिया निर्णय

0
244
CPIM and CPI decided to field a joint candidate from Bhiwani assembly
बजट का पुतला फूंक विरोध जताते।

(Bhiwani News ) भिवानी। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भिवानी कमेटियों ने संयुक्त रूप से स्थानीय राजपूत धर्मशाला में राजनीतिक कन्वेंशन का आयोजन किया। कन्वेंशन की अध्यक्षता  दोनों पार्टियों की ओर से तीन सदस्यी अध्यक्ष मंडल कामरेड विनोद कुमार, फूल सिंह इंदौरा व महिला नेत्री संतोष देशवाल ने संयुक्त रूप से की  मंच का संचालन वामपंथी नेता कामरेड ओमप्रकाश ने किया। कन्वेंशन को सड्डबोधित करते हुए राज्य के प्रमुख वामपंथी व किसान नेता कामरेड इंद्रजीत सिंह ने कहा कि लोकसभा की तरह ही राज्य में भाजपा को हराना वामपंथी पार्टियों का मुख्य लक्ष्य है, क्योंकि पिछले दस वर्षों में उसकी आर्थिक नीतियों ने कमेरे वर्ग मजदूर, किसान, छोटे व्यापारी व कर्मचारियों पर कुठाराघात किया है। परिणामस्वरूप भंयकर महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार बढ़ा है व कानून व्यवस्था का दिवालिया पीट गया है।

महिलाओं व दलितों व अल्पसंख्यकों पर घोर अत्याचार हुए है। राज्य में भाजपा की जगह एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक जन हितैषी सरकार लानी है तथा वामपंथ की विधानसभा में उपस्थित दर्ज करवानी है। वामपंथ हरियाणा में अपनी सामर्थ्य के अनुसार कुल विधानसभा की सीटें जरूर लड़ेगा तथा इसकी शुरुआत भिवानी विधानसभा सीट लड़ने के निर्णय से की है, जिसका सभी उपस्थित श्रोताओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। इसी तरह भिवानी जिले में अन्य सीटों तथा राज्य की कुछ चुनिंदा सीटें घोषित कर दी जाएंगी। इसके उपरांत सभी वक्ताओं ने हालही में घोषित केंद्रीय बजट की घोर निंदा की तथा बजट का पुतला फूंका।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : पीजी कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन का आज अंतिम दिन

यह भी पढ़ें: Jind News : एनएचएम कर्मियों ने की पैन डाउन स्ट्राइक

 यह भी पढ़ें:Bhiwani News : जागरूकता व सावधानी से ही किया जा सकता है टीबी को नियंत्रित: डॉ . गौरव