Bhiwani News : कास्मैटिक एसोसिएशन ने लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मनाई जयंती

0
124
Bhiwani News : कास्मैटिक एसोसिएशन ने लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मनाई जयंती
लाला लाजपत राय की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन करते।
  • लाला लाजपत राय का बलिदान पीढिय़ों तक राष्ट्र सेवा के लिए करता रहेगा प्रेरित : अभिषेक बंसल

(Bhiwani News) भिवानी। कॉस्मेटिक एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती पर स्थानीय रेलवे स्टेशन रोड़ स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कॉस्मेटिक एसोसिएशन के प्रधान अभिषेक बंसल ने कहा कि युवाओं को देशभक्तों के त्याग एवं बलिदान से प्रेरणा लेकर समाज में रचनात्मक कार्य करने चाहिए, जिनके उन्होंने स्वप्न देखे थे। लाला लाजपतराय सरीखे शहीदों ने देश को आजादी दिलाने के लिए शरीर पर लाठियां खाई। उनका बलिदान पीढिय़ों तक राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।

लाला लाजपत राय का संघर्ष एवं देशवासियों के प्रति उनका अद्भुत समर्पण सभी के लिए प्रेरणादायी

बंसल ने कहा कि देश की आजादी हेतु गरम दल के नेता के रूप में लाला लाजपत राय का संघर्ष एवं देशवासियों के प्रति उनका अद्भुत समर्पण सभी के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि पंजाब में स्वाधीनता आंदोलन की अगुवाई करने वाले लाला लाजपत राय का मानना था कि केवल लड़ाई से स्वाधीनता नहीं मिलेगी।

इसके लिए स्वावलंबन भी बहुत जरूरी है। इसी दिशा में उन्होंने अपने साथियों के साथ एक बैंक की शुरुआत की थी जो कि आज देश का दूसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत बैंक है। कॉस्मेटिक एसोसिएशन के प्रधान अभिषेक बंसल ने कहा कि देश के लिए लाला जी का सर्वोच्च बलिदान देशवासियों को पीढ़ियों तक राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भिवानी व चरखी दादरी की अलग-अलग हुई डाइट, भिवानी के सीमेट कार्यालय में हुई डाइट स्थापित