• भिवानी ने मात्र 51 वर्षो में शिक्षा, खेल, राजनीति, देशसेवा विभिन्न क्षेत्रों में छुई अनेक बुलंदिया : बंसल

(Bhiwani News) भिवानी। कास्मैटिक एसोसिएशन ने रविवार को जिला भिवानी का 52वां जन्मदिन स्थानीय मिनी बाईपास स्थित दिव्यांग स्वाभिमान चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) में दिव्यांग बच्चों संग मनाया। इस मौके पर कास्मैटिक एसोसिएशन के प्रधान अभिषेक बंसल ने दिव्यांग बच्चों संग मिलकर केक काटा तथा बच्चों को भिवानी के गौरवमयी इतिहास एवं विश्व स्तर पर भिवानी की साख से अवगत करवाते हुए जश्र मनाया।

अभिषेक बंसल ने कहा कि 22 दिसंबर का दिन भिवानी व भिवानीवासियों के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. चौ. बंसीलाल के शासनकाल के दौरान 22 दिसंबर 1972 को हिसार से हटकर भिवानी जिला अस्तित्व में आया था तथा भिवानी को जिला घोषित किया गया था।

उन्होंने कहा कि जिला घोषित के होने के 51 वर्षो में भिवानी ने शिक्षा, खेल, राजनीति, देशसेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में अनेक बुलदिंयां अर्जित कर कम समय में ही विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान स्थापित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यहां के युवा शिक्षा व खेल के क्षेत्र में विश्व स्तर पर पहचान स्थापित कर चुके है।

भिवानी किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं

इसके अलावा राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र हो या देश की रक्षा या फिर दानवीरों की बात करें तो भी भिवानी किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। बंसल ने कहा कि भिवानी ने देश को बहुत कुछ दिया है, इसलिए प्रत्येक भिवानीवासी को इस बात पर गर्व है।

कास्मैटिक एसोसिएशन के प्रधान अभिषेक बंसल ने कहा कि भिवानी के प्रत्येक के गौरवमयी इतिहास एवं उपलब्धियों के बारे में बच्चों को बोध होना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे इन उपलब्धियों से प्रेरित होकर भविष्य में भिवानी का नाम विश्व स्तर पर भी और भी बेहतरीन तरीके से रोशन करने के लिए प्रेरित हो सकें तथा अपनी मेहनत एवं प्रतिभा के बल पर भिवानीवासियों को और अधिक गौरवांवित कर सकें।

यह भी पढ़ें :  Jind News : सीआरपीएफ जवान ऊधमपुर में शहीद