Bhiwani News : कॉस्मेटिक एसोसिएशन ने दिव्यांग बहनों के साथ मनाया भैया दूज का पर्व

0
157
Cosmetic Association celebrated Bhaiya Dooj with Divyaang sisters
नेत्रहीन युवतियों के साथ भैया दूज का पर्व मनाते हुए सुमन को सम्मानित करते कॉस्मेटिक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अभिषेक बंसल।
  • ग्रुप डी में चयनित हुई 100 प्रतिशत नेत्रहीन सुमन को सम्मानित कर बताया प्रेरणादायक
  • कठिन परिस्थितियों में भी क्षमताओं को साबित कर समाज के लिए मिसाल बनी सुमन : अभिषेक बंसल

(Bhiwani News)  भिवानी। नेत्रहीन बच्चे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है, लेकिन कई बार वे अकेलापन महसूस कर सकते हैं। ऐसे में नेत्रहीन बच्चों के साथ त्योहार मनाने से समाज में उनका स्वागत होता है और वे परिवार एवं समाज के साथ जुड़ाव महसूस करते हैं।

इसी उद्देश्य के साथ कॉस्मेटिक एसोसिएशन ने शनिवार को भैया दूज का पर्व स्थानीय मिनी बाईपास स्थित दिव्यांग चैरिटेबल ट्रस्ट में नेत्रहीन बहनों के साथ मनाया। इस मौके पर एसोसिएशन द्वारा विशेष रूप से हालही में ग्रुप डी में चयनित हुई 100 प्रतिशत नेत्रहीन युवती सुमन को सम्मानित कर समाज के अन्य लोगों के लिए उसे प्रेरणा बताया। कॉस्मेटिक एसोसिएशन के जिला प्रधान अभिषेक बंसल ने कहा कि नेत्रहीन बच्चों की उपलब्धियां समाज के लिए वास्तव में प्रेरणादायक होती हैं।

ये बच्चे कठिन परिस्थितियों में भी अपनी क्षमताओं को साबित करते हैं और समाज के लिए एक मिसाल बनते हैं। जिसका जीता-जागता उदाहरण नेत्रहीन युवती सुमन है। उन्होंने कहा कि सुमन की सफलता हमें सिखाती है कि असली चुनौती शारीरिक बाधाओं में नहीं होती, बल्कि हमारी सोच में होती है। किसी भी शारीरिक कमी के बावजूद यदि इरादा मजबूत हो तो कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। बंसल ने कहा कि भैया दूज का त्यौहार भाई-बहन के प्रेम एवं स्नेह का प्रतीक है तथा नेत्रहीन बच्चों के साथ भैया दूज मना कर उन्हें अपने परिवार का हिस्सा बनाकर उनका समर्थन और अपनापन महसूस करते हैं।

यह उनके आत्म-सम्मान को बढ़ाता है। नेत्रहीन बच्चों के साथ भैया दूज मनाना उनके मानसिक और भावनात्मक विकास में सहायक हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Nuh News : पाबंदी के बावजूद जमकर चली आतिशबाजी, जिला का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बढा