• सरकार ने व्यापारी पर अनाप-शनाप टैक्स लगाकर जेबों में डाका डालने का किया काम : बजरंग गर्ग

(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने एक नीजि रेस्तरां में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने व्यापारी व आम जनता पर जीएसटी के तहत अनाप-शनाप टैक्स लगाकर जनता की जेबों में डाका डालने का काम किया है। जीएसटी विभाग के अधिकारी पैसे खाने के चक्कर में देश व प्रदेश के व्यापारियों को नाजायज तंग कर रहे हैं। आज सरकार में सभी सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार का खुला बोलबाला है। हरियाणा में ऐसा कोई सरकारी विभाग नहीं जहां पर बिना सेवा शुल्क दिए कोई काम होता हो।       बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार बिना खची व पर्ची के काम होने का झूठा ढोल पीट रही है, जबकि इस सरकार में धान, सरसों, रजिस्ट्री, खनन, शराब, पेपर लीक, नगर निगम, प्रॉपर्टी आईडी आदि विभागों में करोड़ों रुपए के घोटाले हुए हैं जबकि काफी घोटालों पर एफआईआर दर्ज है मगर आज तक रजिस्ट्री, धान, खनन, शराब आदि घोटाले के मुख्य आरोपी को सरकार ने नहीं पकड़ा हैं। आज हरियाणा में पूरी तरह से अफसर शाही हावी है।

जिस राज्य में व्यापार व उद्योग पिछड़ जाता है, वह राज्य कभी भी तरक्की नहीं कर सकता

बजरंग गर्ग ने कहा कि हर प्रदेश की तरक्की व्यापार व उद्योग पर निर्भर करती है। जिस राज्य में व्यापार व उद्योग पिछड़ जाता है, वह राज्य कभी भी तरक्की नहीं कर सकता है। सरकार को व्यापार व उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधा देनी चाहिए। हरियाणा में व्यापार व उद्योग बढऩे से लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा और सरकार के खजाने में पहले से ज्यादा धन की प्राप्ति होगी, जिससे प्रदेश में विकास कार्य होंगे। केंद्र सरकार ने नोटबंदी करके देश व प्रदेश की जनता को लाइनों में लगाने का काम किया है। व्यापारियों पर अफसरों की फौजी खड़ी करके इंस्पेक्ट्रीराज को बढ़ावा दिया है। बजरंग गर्ग ने कहा कि व्यापारी व उद्योगपतियों की समस्या का समाधान के लिए व्यापारियों का राज्य स्तरीय व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन 11 अगस्त को पानीपत में होगा। जिस सम्मेलन में मुख्य अतिथि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News :केआर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया तीज का पर्व