Bhiwani News : निर्माण मजदूर कारीगरों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

0
161
Construction workers demonstrated and submitted a memorandum
शहर में प्रदर्शन करते मजदूर यूनियन।
(Bhiwani News) भिवानी। भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा भिवानी-दादरी के आह्वान पर निर्माण मजदूरों की मांगे बकाया पंजीकरण मान्य करने, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, सहायक निदेशक की स्थाई नियुक्ति करने, काम की तसदीक मान्य करने की मांग को लेकर निर्माण मजदूर कारीगरों ने सहायक कल्याण अधिकारी कार्यालय पंचायत घर के सामने धरना व प्रदर्शन किया।

जिला प्रशासन व सरकार मजदूरों के हितों की झुठी ब्यानबाजी कर रही

प्रदर्शन के उपरांत सहायक कल्याण अधिकारी ने मौके पर आकर ज्ञापन लिया। उसके बाद निर्माण मजदूर कारीगरों ने उपायुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया व चुनाव तहसीलदार भिवानी के मार्फत उपायुक्त को ज्ञापन सौपा। यूनियन व सीटू नेताओं ने कहा कि जिला प्रशासन व सरकार मजदूरों के हितों की झुठी ब्यानबाजी कर रही हैं। पांच साल तक मजदूरों की सुध ना लेने वाले नेता आज मजदूरों का पंजीकरण कैंप के बहाने मजदूरों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। यूनियन नेताओं ने चताते हुए कहा कि जिला प्रशासन व सरकार ने समय रहते निर्माण मजदूरों की मांगों का समाधान नही किया तो यूनियन बड़े आन्दोलन के लिए बाध्य होगी। मंत्रीयों द्वारा किये जा रहे कार्याक्रमों का विरोध किया जाऐगा। सरकार को आगामी चुनाव में निर्माण मजदूरों की नारागजी के चलते सत्ता से बाहर होना होगा।