Bhiwani News : भिवानी-हालुवास रोड़ पर 10 एकड़ में फैली अवैध कॉलोनी में बने निर्माण को तोड़ा

0
82
Bhiwani News : भिवानी-हालुवास रोड़ पर 10 एकड़ में फैली अवैध कॉलोनी में बने निर्माण को तोड़ा
अवैध निर्माण को गिराती जेसीबी मशीन।

(Bhiwani News) भिवानी। नगर योजनाकार विभाग द्वारा मौजा भिवानी जोनपाल में भिवानी-हालुवास लिंक रोड़ पर नजदीक मुक्तिधाम के पास 10 एकड़ में फैली एक अवैध कॉलोनी से कब्जा हटवाया गया। इस अभियान के दौरान जेसीबी मशीन द्वारा 8 चार दीवारी, 12 डीपीसी, एक मकान व पांच बिजली के खंभों को तोड़ा गया।

नगर योजनाकार विभाग द्वारा अवैध निर्माण की जानकारी जुटाई जा रही

उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि नगर योजनाकार विभाग द्वारा अवैध निर्माण की जानकारी जुटाई जा रही है और इसको हटाने का अभियान जारी रहेगा।

इस दौरान जिला नगर योजनाकार द्वारा लोगों को समझाया गया कि आम जन अवैध कॉलोनियों में प्रोपर्टी डीलरों के बहकावे में न आयें व अवैध कालोनियों में प्लॉट न खरीदे तथा शहरी क्षेत्र, नियंत्रित क्षेत्र एवं अनुसूचित सडक़ों की हरित पट्टी में किसी भी तरह का निमार्ण कार्य न करें तथा वैद्य निर्माण करने से पूर्व विभागीय अनुमति लेना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : गर्भवती व छोटी बच्ची के लिए 10 रक्तदाता आये आगे : राजेश डुडेजा