- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश में पूर्ण बहुमत से बनेगी कांग्रेस पार्टी : डॉ.पवन बुवानीवाला
(Bhiwani News) भिवानी। भाजपा के घोषणा-पत्र ने सरकार की कमियों पर मुहर लगा दी है। भाजपा का घोषणा-पत्र बरगलाने वाला है वही कांग्रेस का संकल्प पत्र, संकल्प पत्र ही नहीं, खुशहाली का गारंटी कार्ड है यह बात भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जारी किए गए घोषणा-पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करते हुए
द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेता, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त कांग्रेस पार्टी के रेवाड़ी एवं महेंद्रगढ़ कोऑर्डिनेटर डॉ.पवन बुवानीवाला द्वारा जारी विज्ञप्ति में कही।
उन्होंने कहा कि भाजपा 2014 और 2019 में किए गए वादों को तो पूरा नहीं कर पाई है बल्कि उसने जनता को बरगलाने के लिए 2024 में नए जुमले उछाल दिए हैं। जो की मात्र दिखावा है।उन्होंने कहा कि भाजपा ने कर्मचारियों के हित में कोई घोषणा नहीं करके कर्मचारियों के साथ छलावा किया है। जबकि कांग्रेस पार्टी का संकल्प पत्र संकल्प पत्र ही नहीं, खुशहाली का गारंटी कार्ड है।
कांग्रेस के घोषणा पत्र में प्रदेश के हर वर्ग के हित सुरक्षित किए गए
डॉ.पवन बुवानीवाला ने कहा कि कांग्रेस ने अपने संकल्प पत्र में सात गारंटियां दी है। इनमें महिला, युवा, किसान, कर्मचारी, व्यापारी, गरीब, दलित, पिछड़ों के हितों का ख्याल रखते हुए उनके लिए जनकल्याणकारी योजनाएं अपने संकल्प पत्र में शामिल की है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में प्रदेश के हर वर्ग के हित सुरक्षित किए गए हैं। महिलाओं को शक्ति प्रदान करने के लिए हर महीने 2000 रुपये तथा 500 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया है।
युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने के लिए 2 लाख पक्की भर्तियां की जाएंगी
उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा को बल देते हुए बुढ़ापा, विधवा तथा विकलांग पेंशन को 6000 करने का वादा किया गया है। साथ ही पुरानी पेंशन बहाली की भी गारंटी दी गई है। युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने के लिए 2 लाख पक्की भर्तियां की जाएंगी। हर घर की खुशहाली के लिए 300 यूनिट बिजली मुफ्त प्रदान की जाएगी। लोगों को 25 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। हर गरीब को छत मुहैया कराने का संकल्प भी पार्टी ने लिया है। गरीब परिवारों को 100-100 गज के प्लाट दिए जाएंगे तथा शहरी क्षेत्र में साढ़े तीन लाख रुपए की लागत से दो कमरों का मकान मिलेगा।
किसानों की समृद्धि के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी दी है तथा फसलों का मुआवजा भी किसानों को तत्काल दिया जाएगा। पिछड़ों को उनका हक देने के लिए जातिगत सर्वे कराया जाएगा। क्रीमी लेयर की सीमा 10 लाख रुपए की जाएगी।
ये भी पढ़ें : Bhiwani News : घनश्याम को जिताकर विधानसभा भेजे, उन्हें मंत्री भाजपा बनाएगी : पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा