(Bhiwani News) लोहारू। बुधवार को पूर्व जिला प्रमुख व समाजसेवी राजबीर फरटिया ने हलके के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क के दौरान गांव पहाड़ी में राकेश चिंडलिया के घर आयोजित जलपान कार्यक्रम में शिरकत की। उनके जनसभा में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं व सम्मान प्रतीक पगड़ी पहनाकर स्वागत किया । उन्होंने कहा कि भाजपा की भ्रष्टाचार की पोल सबके सामने खुल चुकी है प्रदेश की जनता ने अब ठान लिया है कि भ्रष्टाचार वाली इस भाजपा सरकार को प्रदेश से चुनाव हराकर भगाना है। फरटिया ने भाजपा पर आरोप प्रत्यारोप करते हुए कहा कि अब सही समय आ गया है। प्रदेश की जनता अब भाजपा की सरकार को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार आने पर बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा 6 हजार रुपये बुढ़ापा पेंशन, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम, गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे के मकान, किसान को एमएसपी गारंटी और रसोई गैस 500 रुपये करने का कार्य कांग्रेस सरकार करने वाली है। उन्होंने कहा कि हर गांव शहर को पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के समय वाले विकास से जोड़ने का काम किया जाएगा। इस मौके पर राजबीर, तुलसीराम नकीपुर, चरण सिंह, होशियार सिंह भार्गव, बलवान भार्गव, धनराज, श्योराण, पवन शर्मा, सोमबीर, प्रकाश, हरिराम शर्मा, रमेश श्योराण, प्रवीण शर्मा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।