Bhiwani News : कांग्रेस नेताओं ने हवन में आहुति डाल आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

0
85
Bhiwani News : कांग्रेस नेताओं ने हवन में आहुति डाल आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
हवन में आहुति डालते कांग्रेस नेता।
  • आतंकवाद के फन को कुचलने के लिए सख्त कदम उठाए केंद्र सरकार : देवराज महता

(Bhiwani News) भिवानी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को स्थानीय तेलीवाड़ा में हवन का आयोजन किया गया था भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ रोष व गुस्सा जताते हुए केंद्र सरकार से मांग की है कि आतंकवादियों को ऐसा सबक सिखाया जाए कि उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी।

इस दौरान सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दुआएं मांगी। जिला संयोजक (शहरी) देवराज महता ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने कथन के अनुसार आतंकवादियों को कल्पना से आगे बढ़ते हुए सख्त सजा दे, ताकि आतंकवाद के फन को कुचला जा सकें।

आतंकवाद का एकमात्र उद्देश्य देश में नफरत, आपसी फूट व विभाजन करना

उन्होंने कहा कि आतंकवाद का एकमात्र उद्देश्य देश में नफरत, आपसी फूट व विभाजन करना है, लेकिन देशवासी ऐसी आतंकवादी सोच को समझ चुके है तथा देश विरोधी ताकतों के बहकावे में आकर इस प्रकार नफरत को नहीं फैलने देंगे। ग्रामीण संयोजक प्रदीप गुलिया उन्होंने कहा कि भारतवासी पहले भी ऐसी सोच के जाल में फंसकर विभाजन का दंश झेल चुका है, लेकिन देश के विभिन्न धर्मो के लोग एकजुट है।

पूर्व विधायक डॉ. शिव शंकर भारद्वाज व कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि आतंकवाद को कुचलने का समय आ गया है। ऐसे में मोदी सरकार आतंकवाद के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि आतंकवाद को खत्म किया जा सकें। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के पुख्ता व कड़े प्रबंध करें तथा आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अपनाते हुए आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

यह भी पढ़ें : Jind News : जुलाना के बाजार में सड़क पर लगाए गए पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर