(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के बाद दावा किया है कि हरियाणा में कांग्रेस मजबूत सरकार बनाने जा रही है। भाजपा के खिलाफ और कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान हरियाणा के मतदाताओं ने किया है। भाजपा सरकार अब हरियाणा में इतिहास जो जाएगी। वे शनिवार को शहर के मानान पाना स्थित बूथ नंबर-85 पर मतदान के बाद पत्रकारों के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

मतदान के दिन मतदाताओं के रुझानों से नतीजे साफ, बनेगा कांग्रेस सरकार

स्वयं मतदान करके अनेक मतदान केंद्रों का दौरा करते हुए, मतदाताओं से फीडबैक लेते हुए अशोक बुवानीवाला ने इस बात को मजबूती से रखा कि भाजपा सरकार के खिलाफ हरियाणा के मतदाताओं ने खुलकर वोट डाले हैं। मतदाताओं के जोश से यह साबित हो गया कि भाजपा के खिलाफ लोगों में कितना आक्रोश था। लोगों को चुनाव का इंतजार था। जनता ने अपना काम कर दिया। उन्होंने हरियाणा की जनता का आभार भी जताया है। उन्होंने यह भी कहा कि 8 अक्टूबर को चुनाव परिणाम आने के बाद सरकार का बिना देरी के गठन किया जाएगा। उसके बाद घोषणा में जो भी विषय शामिल किए गए हैं, उनको पूरा किया जाएगा।

अशोक बुवानीवाला ने घोषणा पत्र के प्रमुख बिंदू सांझा करते हुए कहा कि हरियाणा में औद्योगिक विकास के लिए नई उद्योग नीति लाई जाएगी। प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए लेबर इंटेंसिव मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को प्रोत्साहित किया जाएगा। व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश स्तर पर व्यापारी आयोग बनेगा। इंस्पेक्टर राज को खत्म किया जाएगा। किसी भी महकमे का कोई भी इंस्पेक्टर बिना आधिकारिक तथ्यों के किसी भी उद्योग व व्यापारिक प्रतिष्ठान और दुकान में छापामारी नहीं कर सकेगा। एसजीएसटी का सरलीकरण किया जाएगा। किसानों की खेती के उपकरणों और शिक्षा की आवश्यक वस्तुओं पर एसजीएसटी में सब्सिडी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि उद्योग व व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापार तथा उद्योग आयोग का गठन किया जाएगा, जिसमें व्यापारी और उद्योगपति शामिल होंगे। घरेलू और लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए विशेष नीति बनाई जाएगी। युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तर पर विशेष केंद्र बनाए जाएंगे, ताकि उद्यमशील युवाओं को बाहर ना जाना पड़ेगा।

अशोक बुवानीवाला ने कहा कि प्रदेश की सब्जी मंडियों में सब्जी व फलों पर भाजपा सरकार द्वारा लगाई गई एक प्रतिशत मार्केट फीस कांग्रेस सरकार बनने के तुरंत बाद खत्म कर दी जाएगी। प्रदेश की अनाज मंडियों में आढ़तियों को कांग्रेस सरकार ने हमेशा आढ़त, कमीशन दिया है। भाजपा सरकार ने आढ़तियों की आढ़त कम की और कई अनाज पर आढ़त खत्म करने का काम किया है। कांग्रेस सरकार बनने पर आढ़तियों को उचित आढ़त दी जाएगी। व्यापारी वर्ग से कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना योगदान देने का आह्वान करते हुए अशोक बुवानीवाला ने यह भी कहा कि हरियाणा में मूल्य वर्धित कर व मार्केट फीस के पुराने केस बकाया हैं। उनके लिए वन टाइम सेटलमेंट योजना बनाई जाएगी।

अशोक बुवानीवाला ने कहा कि कांग्रेस सरकार में हर 18 से 60 साल की महिला को 2000 रुपये मासिक दिए जाएंगे। 60 साल से अधिक वालों को 6000 रुपये पेेंशन दी जाएगी। 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। 25 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त कराया जाएगा। ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी। गरीबों के 100-100 के प्लाट व मकान बनाकर दिए जाएंगे। क्रीमीलेयर की सीमा 10 लाख रुपये की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से यही अपील है देशहित की बात सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्रहित में अपने वोट का अवश्य प्रयोग करें : कंवरपाल गुर्जर