Bhiwani News : कांग्रेस अपने चहेतों को और भाजपा योग्य युवाओं को देती है नौकरी : वित्त मंत्री जेपी दलाल

0
167
Congress gives jobs to its favourites and BJP gives jobs to deserving youth: Finance Minister JP Dalal
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते वित्त मंत्री जेपी दलाल।
  •  एक लाख 20 हजार कच्चे कर्मचारियों का नायब सरकार ने भविष्य सुरक्षित किया : वित्त मंत्री
(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने भिवानी में कहा कि योग्यता के आधार पर भाजपा सरकार युवाओं को नौकरियां दे रही है, जबकि कांग्रेस चहेतों को नौकरियां देती थी। मुख्यमंत्री नायब सैनी हर वर्ग के चेहरों पर मुस्कान लाने का काम कर रहे हैं। एक लाख 20 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की घोषणा करके मुख्यमंत्री ने बता दिया है कि भाजपा बिना भेदभाव किए सभी को समान रूप से सरकार का फायदा पहुंचा रही है। जेपी दलाल शुक्रवार को प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने पूर्व सीएम हुड्डा को घेरा। उन्होंने कहा कि श्री हुड्डा खिलाडिय़ों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार के दौरान रेसलर गीता व बबीता को नौकरी के लिए बड़ा संघर्ष करना पड़ा था। वित्त मंत्री ने बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर भी चिंता जताई।

10 वर्षों में भाजपा सरकार ने बिजली, खाद के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की

 वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि देश में कोई भी सरकार नायब सरकार द्वारा किए जा रहे कामों का मुकाबला नहीं कर सकती। हरियाणा की भाजपा सरकार ने गरीब, किसान, मज़दूर व महिलाओं के हक़ में बहुत काम किए हैं और लगातार कर रही है। बारिश कम होने पर हर किसान को नायब सरकार प्रति एकड़ दो हज़ार रूपये देगी। प्रदेश के किसानों के खातों में 1600 करोड़ रुपये एक क्लिक से चले जाएंगे। जेपी दलाल ने कहा कि 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने बिजली, खाद के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। किसानों की सभी फसलों को खरीदने की गारंटी  देकर भाजपा सरकार ने इतिहास रचा है। रेसलर विनेश फौगाट पर पूछे गए सवाल पर जेपी दलाल ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को निशाना पर लेते हुए कहा कि जब हुड्डा के पास बहुमत था तब उन्हें अपने घर अलावा किसी अन्य को राज्यसभा में भेजने के लिए कोई नहीं दिखा। श्री दलाल ने कहा कि कांग्रेस नेता खिलाडिय़ों और जनता को गुमराह कर रहे हैं।  हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे कामों को गिनवाने हुए कहा कि 1 लाख 80 रुपये तक की सालाना आय वाले परिवारों को मुख्यमंत्री ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर देकर महिलाओं को बड़ी राहत पहुंचाई है। उज्जवला योजना के तहत अब हरियाणा के 46 लाख गरीब परिवारों को इसका फायदा पहुंचेगा। हरियाणा में 86 लाख परिवारों को आयुष्मान और चिरायु योजना का लाभ मिल रहा है। हैपी कार्ड योजना के तहत 26 लाख गरीब लोगों को 1000 किलोमीटर तक फ्री में यात्रा करने का लाभ हमारी सरकार दे रही है।
बांग्लादेश के हालातों पर पूछे गए एक अन्य सवाल पर वित्त मंत्री दलाल ने कहा कि वहां जो घटनाएं हो रही हैं वह चिंताजनक हैं। मंदिरों को जलाया जा रहा है और हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के चलते भारतीय कहीं भी फंसे हो, उन्हें सुरक्षित देश में लाया गया है। बांग्लादेश से भी हर भारतीय को सकुशल भारत लाया जाएगा। एक अन्य सवाल पर श्री दलाल ने कहा कि माइक्रो इरीगेशन पर 85 प्रतिशत, तालाब निर्माण पर 90 प्रतिशत तक रकम प्रदेश सरकार दे रही वहीं ट्यूबवेल कनेक्शन पर सात हजार सब्सिडी हमारी सरकार दे रही है। गौशाला बजट बढ़ाने पर श्री दलाल ने मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार जताया।  पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश गौड़, राष्ट्रीय परिषद सदस्य शंकर धुपड़, जिला महामंत्री शिवकुमार पाराशर, हर्षवर्धन मान, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सोनू सैनी उपस्थित रहे।