• वैश्य महाविद्यालय के सभागार में विद्यार्थियों के लिए किया गया’अपने कॉलेज को जानें” विषय पर ओरिएंटेशन कार्यक्रम ‘ का आयोजन।
  • ओरिएंटेशन कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने  सीखा परंपरा और अनुशासन का पाठ
(Bhiwani News ) भिवानी। लक्ष्य की तरफ ध्यान केंद्रित करने से ही ऊँचा मुकाम हासिल किया जा सकता है। विद्यार्थी जीवन में एकाग्रता मेहनत और दृढ निश्चय   बुलंदियों को छुने का सशक्त माध्यम है। यह विचार स्थानीय वैश्य महाविद्यालय, भिवानी में नवसत्र 2024-25 में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश अर्जित करने वाले विद्यार्थियों के लिए आयोजित “अपने कॉलेज को जाने”कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान एडवोकेट शिवरत्न गुप्ता ने  व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी द्वारा  महाविद्यालय में सीखा हुआ ज्ञान जीवन पर्यन्त साथ रहता है, इसके लिए विद्यार्थियों में परिपक्वता आवश्यक है।उन्होंने कहा विद्यार्थियों को चाहिए कि कि वह अपनी गुणवत्ता का परिवर्धन करें ।उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।

नए विद्यार्थियों के लिए एक “अपने कॉलेज को जाने”ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आज वैश्य महाविधालय भिवानी द्वारा विभिन्न कोर्सो में प्रविष्ट होकर आए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के नए विद्यार्थियों के लिए एक “अपने कॉलेज को जाने”ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ओरिएंटेशन कार्यक्रम में मुख्य रूप से वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान एडवोकेट शिवरत्न गुप्ता,कोषाध्यक्ष विजय किशन अग्रवाल,प्राचार्य डॉ संजय गोयल उपस्थित रहे।कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन प्राध्यापक डॉ हरिकेश पंघाल ने किया। प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत करते हुए अपने स्वागतीय उद्बोधन में कहा कि आज के दीक्षारंभ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए छात्र-छात्राओं को नए परिवेश से परिचित कराना है।उन्होनें कहा कि छात्र प्रेरणा कार्यक्रम नए छात्रों के साथ संस्था में आते ही उनके साथ जुड़ जाता है। प्रेरण की शुरुआत में, पदधारी संस्थागत नीतियों, प्रक्रियाओं, संस्कृति और मूल्यों के बारे में सीखते हैं, जिससे विधार्थियों को बहुत लाभ होता हैं। वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट  के कोषाध्यक्ष विजय किशन अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों को साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल व अन्य क्षेत्रों की जानकारी से अवगत करवाते हैं तथा समय समय पर विभाग में संचालित की जाने वाली विभिन्न् गतिविधियों के बारे में नवोदित विद्यार्थियों को मिलती हैं ताकि वे अपनी रुचि अनुरुप भविष्य में इन आयोजनों का हिस्सा बन सकें। महाविद्यालय के डीन एकेडमिक डॉ नरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति से अवगत कराते हुए, उसकी बारीकियों को विस्तार से समझाया।उन्होंने कहा कि ओरिएंटेशन प्रोग्राम महाविधालय में शामिल हुए नए छात्रों को नए शैक्षणिक वातावरण में समायोजित होने और उन्हें आरामदायक महसूस करने में मदद करना है।
ओरिएंटेशन कार्यक्रम में स्वपोषित विभाग की निदेशिका डॉ प्रमिला सुहाग ने स्वपोषित विभाग के कोर्सों, कै.अनिल तंवर ने एनसीसी,डॉ आशा नेहरा ने एन एस एस,डॉ हरिकेश पंघाल ने सांस्कृतिक, डॉ सुरेंद्र दलाल ने खेलों,डॉ पूनम वर्मा ने छात्रवृत्तियों, डॉ मंगतराम ने लाइब्रेरी एवं महाविधालय के कार्यालय अधीक्षक कमल भारद्वाज ने ऑफिस से संबंधित जानकारियां विद्यार्थियों को दी।मंच संचालक डॉ हरिकेश पंघाल ने महाविद्यालय में चलाए जा रहे विभिन्न कल्बो के कार्यों व उनके संयोजको को भी विद्यार्थियों से साझा रूबरू करवाया।