Bhiwani News : कामरेड ओमप्रकाश के जनसंपर्क अभियान ने पकड़ी तेजी

0
112
Comrade Omprakash's public relations campaign gained momentum
भिवानी में एक मोहले के लोगों को सम्बोधित करते हुए कामरेड ओमप्रकाश।
  • भाजपा की कार्यप्रणाली से तंग जनता अब चाहती है असली विकास : कामरेड ओमप्रकाश

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों के सांझे उम्मीदवार कामरेड ओमप्रकाश ने अपने जनसंपर्क अभियान को तेजी पकड़ गया है। जिसके तहत वे विभिन्न गांवों व शहर के क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को भाजपा सरकार में भिवानी से किए गए अनदेखे व द्वेषपूर्ण रवैये के बारे में बता रहे है, जिसके चलते भिवानी विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में सबसे अंतिम पायदान पर पहुंच गया।

लोगों ने कामरेड ओमप्रकाश का जोरदार स्वागत किया

अपने जनसंपर्क अभियान की कड़ी में कामरेड ओमप्रकाश रविवार को दादरी गेट की अनुसूचित जाति चौपाल, जीतू वाला जोहड़, दुर्गा कालोनी, विकास धर्मशाला, ग्वार फैक्ट्री, फैं्रड्स कालोनी, डाबर कालोनी, बामला का गोरवा चौक, फूलपुरा का पंचायत घर व रूद्रा कालोनी में पहुंचे तथा जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान लोगों ने कामरेड ओमप्रकाश का जोरदार स्वागत किया तथा उन्हे भारी बहुमत से विजयी बनाने का आश्वासन दिया। भिवानी विधानसभा क्षेत्र के लोगों कामरेड ओमप्रकाश की सराहना करते हुए कहा कि कामरेड ओमप्रकाश पिछले कई वर्षो से जनसेवा में महत्वपूर्ण रूप से जुटे हुए है, जो कि उनकी जनता के प्रति ईमानदारी व निष्ठा को दर्शाती है।

उन्होंने कहा कि कामरेड ओमप्रकाश ने हमेशा किसान, मजदूर, व्यापारी, खिलाड़ी, युवा सभी वर्गो के हित की आवाज उठाई तथा उनकी भलाई के लिए काम किया। जिसके चलते यहां के लोगों को उन पर पूरा भरोसा है। इस मौके पर कामरेड ओमप्रकाश ने जनता से वायदा किया कि यदि वे विधायक बनते है तो भिवानी विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जनता का समर्थन उन्हे दिनोदिन मजबूत बना रहा है तथा वे वायदा करते है कि यदि जनता उन्हे मत के रूप में आर्शीवाद देती है तो वे इस क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि लोग भाजपा की कार्यप्रणाली से तंग आ चुके है तथा अब असली विकास चाहते है तथा जनता यह समझ चुकी है कि यदि उन्हे जमीनी हकीकत पर विकास कार्य करवाने है तो उनके बीच से ही किसी व्यक्ति को जिताकर विधानसभा भेजना होगा। इस अवसर पर देवराज महता, तकदीर ग्रेवाल, ईश्वर मान, बिमला घणघस, सुंदर सिंह कोच, राजा राम, करतार सिंह ग्रेवाल, राजेन्द्र धानक सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

 

ये भी पढ़ें :  Bhiwani News : टीआईटीएस के 1999 के बैच का रजत जयंती समारोह आयोजित