Bhiwani News : जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों के बीच कामरेड ओमप्रकाश का हुआ जोरदार स्वागत

0
155
Comrade Om Prakash was warmly welcomed by the people during the public relations campaign
भिवानी विधानसभा के एक गांव में कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी उम्मीदवार कामरेड ओमप्रकाश के पक्ष उमड़ी भीड़।
  • समस्याओं के समाधान की तरफ भिवानी के जनप्रतिनिधियों का रवैया रहा उदासीन : कामरेड ओमप्रकाश

(Bhiwani News ) भिवानी। कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों के भिवानी विधानसभा क्षेत्र से सांझे उम्मीदवार कामरेड ओमप्रकाश ने सोमवार को गांव बामला सहित बैंक कॉलोनी, राम चौक, अनाज मंडी, आटो मार्केट, लाजपत नगर, जागृति कॉलोनी शहर के बाजार का दौरा कर जनसभाओं को संबोधित किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों के बीच पहुंचे कामरेड ओमप्रकाश का फूल-मालाएं एवं पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया तथा लोगों ने भारी मतों से उन्हें जिताने का आश्वासन दिया।

जनसभाओं को संबोधित करते हुए कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि वे हमेशा से क्षेत्र के लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याएं सुनते हुए उनके समाधान के लिए प्रयासरत रहते है। ऐसे में यदि यहां की जनता उन्हें विधायक की पॉवर देती है तो आमजन हित के उसी कार्य को और भी अधिक मजबूती एवं तेजी से किया जा सके, ताकि प्रत्येक व्यक्ति का जीवन सरल बनाया जा सकें।

बेरोजगारी की समस्या ना केवल भिवानी, बल्कि समस्त हरियाणा के लिए परेशानी व अहम मुद्दा बना हुआ

कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि पिछले 10 वर्षो में लगातार बढ़ी बेरोजगारी की समस्या ना केवल भिवानी, बल्कि समस्त हरियाणा के लिए परेशानी व अहम मुद्दा बना हुआ है। इसके अलावा भिवानीवासी इस बात से भली-भांति परिचित है कि यहां पर जरा सी बारिश होने के बाद शहर और सडक़ो की क्या हालत हो जाती है। यही नहीं बिजली, पानी, सीवरेज की समस्या यहां पर मुह बाये रखती है। उन्होंने कहा कि खेलों के मामले में देश-विदेश में अपनी अलग पहचान स्थापित करने वाली खेल नगरी भिवानी में खेल विश्वविद्यालय बनवाए जाने की तरफ कोई कदम ना बढ़ाया जाना जनप्रतिनिधियों की भिवानी के खिलाडिय़ों व खेलप्रेमियों के प्रति उदासीन रवैये को दर्शाता है।

समस्याओं के समाधान के लिए भिवानी विधानसभा क्षेत्र की जनता को बदलाव करना ही होगा

उन्होंने कहा कि भिवानी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान की तरफ जनप्रतिनिधियों का रवैया उदासीन ही रहा। ऐसे में इन समस्याओं के समाधान के लिए भिवानी विधानसभा क्षेत्र की जनता को बदलाव करना ही होगा। कामरेड ओमप्रकाश ने लोगों से आह्वान किया कि 5 अक्टूबर को अधिक से अधिक लोग उनके पक्ष में मतदान कर उन्हे जिताने का काम करें, ताकि वे आमजन से जुड़ी समस्याओं का समाधान करवा सकें।

उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य भिवानी विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, स्वच्छता सहित विकास के मामले में नंबर वन बनाना है, ताकि यहां की जनता गर्व से कह सकें कि वे भिवानी से ताल्लुक रखते है। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. शिवशंकर भारद्वाज, ईश्वर मान, देवराज महता, धीरज सिंह, प्रदीप गुलिया, पवन बुवानीवाला, हरियाणा की पहली भीम अवार्डी खिलाड़ी जगमति सांगवान, पूर्व कर्मचारी नेता फूलसिंह श्योकंद, हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन के नेता शमशेर सिंह, जोन इंचार्ज, बिमला घणघस, सुंदर सिंह कोच, राजाराम, डा. वजीर सिंह ने ओमप्रकाश को जीत दिलाने की अपील मतदाताओं से की।

 

ये भी पढ़ें :  Bhiwani News : पहली मिक्स सीनियर नेटबाल चैंपियनशिप में छाई श्रीबालाजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल की टीम